नई दिल्ली: जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना जीवन लाभ की शुरुआत की है। LIC ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस योजना की जानकारी दी। इस विज्ञप्ति के अनुसार योजना आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिये उपलब्ध होगी और इसमें 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की अवधि चुनने का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही इसमें संबंधित पॉलिसी धारक को दस, पंद्रह और 16 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा। अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु अथवा अंगभंग होने का अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध कराया जायेगा। पॉलिसी के शुरुआत में अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान के दौरान न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर भी उपलब्ध है। इस योजना का लाभ उन लोगों को होगा जिन्हें प्रीमियम कमिटमेंट छोटी अवधि के लिए चाहिए और लाइफ कवरेज व लाभ लंबी अवधि के लिए।
यह भी पढ़ें- For Safe Future: सस्ते ऑनलाइन इंश्यारेंस प्रोडक्ट भी पड़ सकते हैं महंगे, पॉलिसी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
LIC के सीनियर डिविजन मैनेजर शाजी एम शंकर ने बताया है कि योजना के तहत परिपक्वता की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है। शंकर ने साथ ही ये भी बताया कि न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए है जिसमें अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है अगर पॉलिसी टर्म के दौरान जिसका बीमा किया हुआ है उसकी मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में डेथ बेनिफिट की कुल राशि मृत्यु के समय तय की गई राशि और सिंपल रिविशनरी बोनस और फाइनल अतिरिक्त बोनस होगी। डेथ बेनिफिट मृत्यु के समय तक दिए गए कुल प्रीमियम का 105 फीसदी से कम नहीं होता।
यह भी पढ़ें- Financial Blunders: इंवेस्टमेंट के वक्त आपने तो नहीं की ये 10 बड़ी गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान