नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की परिसंपत्तियां बढ़कर 31.11 लाख करोड़ रुपए की हो गई हैं। इसमें सबसे अहम योगदान व्यक्तिगत कारोबार के तहत उसकी 32 बीमा योजनाओं का है।
कंपनी ने रविवार को अपने स्थापना दिवस के मौके पर एक बयान में बताया कि कारोबार वृद्धि से जुलाई 2019 के अंत तक उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 73.1 प्रतिशत हो गई। बयान में कहा गया है कि कंपनी ने 1956 में पांच करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी से कारोबार शुरू किया था। अब उसकी परिसंपत्तियां 31,11,847.28 करोड़ रुपए से अधिक हैं, जिसमें से 28,28,320.12 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां जीवन बीमा से जुड़ी हैं।
वर्ष 1956 में एलआईसी ने 168 कार्यालयों से काम शुरू किया था। वर्तमान में उसके 4,851 से अधिक कार्यालय हैं। कंपनी के पास एक लाख से अधिक कर्मचारी, 11.79 लाख एजेंट और 29.09 करोड़ से अधिक पॉलिसियां हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने पहले साल के प्रीमियम के आधार पर नए कारोबार में 5.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।