Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एलआईसी एजेंट होंगे डिजिटल, प्रीमियम संग्रह के लिए मिलेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

एलआईसी एजेंट होंगे डिजिटल, प्रीमियम संग्रह के लिए मिलेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

एलआईसी देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के इरादे से अपने लाखों एजेंटों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

Dharmender Chaudhary
Published on: February 28, 2017 13:34 IST
एलआईसी एजेंट होंगे डिजिटल, प्रीमियम संग्रह के लिए मिलेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन- India TV Paisa
एलआईसी एजेंट होंगे डिजिटल, प्रीमियम संग्रह के लिए मिलेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के इरादे से अपने लाखों एजेंटों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। ये एजेंट सालाना 1.5 लाख करोड़ प्रीमियम संग्रह करते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की रणनीति के तहत एलआईसी शुरूआत में कुछ लाख सक्रिय एजेंटों को पीओएस मशीलें उपलब्ध करा रही है ताकि प्रीमियम संग्रह डिजिटल तरीके से किया जा सके। अधिकारी ने कहा कि एलआईसी आधार से जुड़ा डिजिटल लेन-देन शुरू करने पर भी विचार कर रही है।

  • एलआईसी के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में पालिसीधारकों को नकद में प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • उसने कहा कि एलआईसी की फिलहाल करीब 1.5 लाख एजेंटों को पीओएस मशीनें उपलब्ध कराने की योजना है।
  • भविष्य में इसे बढ़ाया जाएगा।

वित्त वर्ष 2016-17 के पहले नौ महीनों में 12 प्रतिशत बढ़ी

  • एलआईसी की कुल प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर में 12.43 प्रतिशत बढ़कर 1450 अरब रुपए रही।
  • इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1290 अरब रुपए थी।
  • कुल संपत्ति 12.81 प्रतिशत बढ़कर 24,420 अरब रुपए पर पहुंच गयी जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 21650 अरब रुपए थी।

एलआईसी के नए चेयरमैन वीके शर्मा ने बताया कि आलोच्य अवधि में इस सार्वजनिक कंपनी की सकल आय 15.76 प्रतिशत बढ़कर 3370 अरब रुपए रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2910 अरब रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement