Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता ने टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई के लिए लगाई बोली

भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता ने टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई के लिए लगाई बोली

भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता के लिबर्टी हाउसग्रुप ने टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मंगलवार को जमा किया।

Dharmender Chaudhary
Published : May 04, 2016 10:29 IST
भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता ने टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई के लिए लगाई बोली
भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता ने टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई के लिए लगाई बोली

लंदन। भारतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता के लिबर्टी हाउसग्रुप ने टाटा स्टील की घाटे में चल रही ब्रिटिश इकाई के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मंगलवार को जमा किया। भारतीय स्टील कंपनी की ब्रिटेन में संपत्ति साउथ वेल्स में पोर्ट बालबोट स्टीलवर्क्स है। यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी कंपनी है और इसमें करीब 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

लिबर्टी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि लिबर्टी ने टाटा स्टील को आज (मंगलवार) आशय पत्र सौंप दिया और एक मजबूत आंतरिक सौदा निगरानी समिति बनाई है तथा बाहर से लिये गये प्रमुख सलाहाकारों की टीम बोली को आगे बढ़ाएगी।’ टाटा की अन्य संपत्ति में न्यूपोर्ट तथा रोथेरहाम हैं। न्यूपोर्ट में 1,300 कर्मचारी जबकि रोथरहाम में 1,200 कर्मचारी कार्यरत हैं। इससे पहले, लिबर्टी ने टाटा स्टील के स्वामित्व वाले स्कॉटलैंड स्थित दो संयंत्रों का अधिग्रहण किया था। टाटा समूह ने संकेत दिया है कि वह खरीदार की तलाश कर रहा है, जो ब्रिटेन में उसकी सभी बची संपत्ति का अधिग्रहण कर सके।

टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई को पिछले कई वर्षों से लगातार घाटा हो रहा है। इसके कारण भारतीय कंपनी ने इससे बेचने का फैसला किया है। टाटा के इस फैसले के बाद हाजारों की संख्या में कर्मचारियों के बेरोजगार होने का खतरा है। इसी को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने तुरंत बेचने से मना किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement