Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. साल के अंत तक देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स का सपना होगा साकार, LG कर रही है ऐसे उपकरण लॉन्‍च करने की तैयारी

साल के अंत तक देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स का सपना होगा साकार, LG कर रही है ऐसे उपकरण लॉन्‍च करने की तैयारी

LG घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (IOT) तकनीक पर आधारित आधुनिक उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Manish Mishra
Updated on: August 06, 2017 12:38 IST
साल के अंत तक देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स का सपना होगा साकार, LG कर रही है ऐसे उपकरण लॉन्‍च करने की तैयारी- India TV Paisa
साल के अंत तक देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स का सपना होगा साकार, LG कर रही है ऐसे उपकरण लॉन्‍च करने की तैयारी

नई दिल्ली दैनिक इस्तेमाल के उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी LG घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (IOT) तकनीक पर आधारित आधुनिक उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। ये उत्पाद इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में पेश किए जाएंगे। कंपनी की भारतीय इकाई LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक की वान किम ने बताया कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में IOT आधारित उपकरण देश में पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : नोकिया और एयरटेल ने मिलाया हाथ, 5G और IoT एप्लिकेशन पर साथ मिलकर करेंगे काम

उन्होंने बताया कि IOT आधारित उत्पादों की लांचिंग के लिए विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ भागीदारी की बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्पाद कोरिया में पहले ही बाजार में उतारे जा चुके हैं। देश में इन्हें पेश करने में डाटा कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ चल रही बातचीत के कारण देरी हो रही है।

वान किम ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ चल रही बातचीत की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यहां दूरसंचार कंपनियां अभी इसका अध्ययन कर रही हैं। यदि वे तैयार होते हैं तो हम इन्हें पेश कर देंगे। हम इन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

IOT से लैस उपकरणों को ऐसे कर सकेंगे ऑपरेट

LG होमचैट और स्मार्टथिंक जैसे फीचरों से लैस उपकरण पेश करने की तैयारी कर रही है। इन फीचरों की मदद से उपभोक्ता उपकरणों को अपने स्मार्टफोन से नियंत्रित और परिचालित कर सकते हैं। ये उपकरण इंटरनेट के जरिए जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा, यह सबसे पहले वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरणों में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नौकरी करने वाले हर व्‍यक्ति के लिए खुशखबरी, अब एक साल बाद ही नौकरी छोड़ने या बदलने पर मिलेगी ग्रैच्युटी!

फेस रिकॉग्निशन वाली स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी LG

देश में मोबाइल हैंडसेट कारोबार में कंपनी के पिछड़ने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें प्रगति काफी धीमी है लेकिन हम अपने मोबाइल फोन कारोबार को उबारने पर मेहनत कर रहे हैं। इसकी शुरुआत आकर्षक उत्पादों के साथ होने लगी है। इसी रणनीति के तहत चेहरा पहचानने वाली प्रौद्योगिकी से लैस स्मार्टफोन Q6 LG यहां लॉन्‍च करने जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement