Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना संकट: एलजी देगी 55 लाख डॉलर की सहायता, टोरेंट समूह शुरू करेगा 50 ऑक्सीजन संयंत्र

कोरोना संकट: एलजी देगी 55 लाख डॉलर की सहायता, टोरेंट समूह शुरू करेगा 50 ऑक्सीजन संयंत्र

एलजी एम्स में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए और अधिक बिस्तर लगाने में मदद करेगी। वहीं टोरंटो समूह 10 हजार मरीजों की दैनिक ऑक्सीजन जरूरतों को पूरी कर रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 12, 2021 22:14 IST
एलजी और टोरेंट ग्रुप...
Photo:PTI

एलजी और टोरेंट ग्रुप का मदद का ऐलान

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी कोविड-19 से निपटने में भारत की मदद करने के लिए 55 लाख डॉलर की सहायता देगी। एलजी को भारत में 24 साल हो गए हैं। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के समय में वह 40.38 करोड़ रुपये की सहायता मुहैया कराएगी जिससे चिकित्सीय ढांचा स्थापित हो सके। कंपनी ने कहा, ‘‘एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में अलग-अलग जगहों पर दस अस्थायी अस्पतालों की मदद करने का संकल्प लिया है। यह राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर किया जाएगा।’’ एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक यंग लक किम ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य हमेशा लोगों की बेहतरी रहा है। हमारा मानना है कि अस्पताल के माध्यम से हम चिकित्सक ढांचा बनाकर जीवन को बचाने में योगदान दे सकते हैं। हमें भारत में 24 वर्ष पूरे हो गए है। भारत के लिए जीवन अच्छा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सार्थक तरीके से योगदान देने के लिए अपनी सामाजिक पहल को जारी रखेंगे।’’ साथ ही कंपनी देश के प्रमुख अस्पताल एम्स में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए और अधिक बिस्तर लगाने में मदद करेगी।

टोरेंट समूह ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने में करेगा सहयोग

वहीं देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच विभिन्न कारोबार से जुड़े टोरेंट समूह ने चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये कई कदम उठाये हैं। समूह के अनुसार इन उपायों से करीब 10,000 मरीजों के लिये दैनिक ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी होने की उम्मीद है। समूह ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इन उपायों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना के विभिन्न सरकारी अस्पतालों को 50 प्रेसर स्विंग एडसॉर्प्शन (पीएसए) चिकित्सकीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र दान स्वरूप उपलब्ध कराया जाना शामिल है। ये संयंत्र अभी निर्माणाधीन हैं और इस माह के दूसरे पखवाड़े में चालू होने की उम्मीद है। समूह ने तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की ढुलाई में हो रही दिक्कत को देखते हुए दो क्रॉयोजेनिक टैंकर भी उपलब्ध कराये हैं। साथ ही 1,000 ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिये गये हैं। बयान के अनुसार समूह ने 200 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के साथ अहमदाबाद में ‘बोटलिंग’ सुविधा के साथ उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है। इस संयंत्र के जरिये समीप के क्षेत्रों में मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। समूह ने कहा कि इन उपायों से प्रतिदिन करीब 10,000 मरीजों के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होने की उम्मीद है। इन उपायों के अलावा टोरेंट समूह ने वेंटिलेटर और एंटिजन किट भी लगातार उपलब्ध करा रहा है। साथ ही अपने परिचालन वाले क्षेत्रों के आसापास दवाएं और खाने का सामान भी जरूरतमंदों को मुहैया करा रहा है। टोरेंट समूह के चेयरमैन समीर मेहता ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर से अस्पतालों पर पड़े बोझ को देखते हुए हमने कई पहल किये हैं जो तत्काल राहत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ सरकारी अस्पतालों में लंबे समय तक काम आने वाली ढांचागत सुविधाओं की जरूरतों के बीच संतुलन बनाती है। इससे न केवल मौजूदा स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि भविष्य में इस प्रकार के स्वास्थ्य संकट से निपटने में सरकार के प्रयासों को समर्थन मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement