नई दिल्ली। विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने सिफारिश की है कि एयरलाइन कारोबार का विनियमन करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी को ऐसे नियम बनाने चाहिए कि विमान लीज पर देने वाली कंपनियों को किसी जांच के वक्त अपने विमान के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराना जरूरी हो।
यह भी पढ़ें :कर्ज लेने से पहले ऐसे पता करें अपना क्रेडिट स्कोर, नहीं देने होंगे एक भी पैसे
इसलिए AAIB ने DGCA से की यह सिफारिश
- AAIB ने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से यह सिफारिश स्पाइस जेट के एक विमान को आपातकालीन परिस्थतियों में उतारे जाने की घटना की जांच की रिपोर्ट देखते हुए की है।
- यह घटना पिछले साल मुंबई में हुई थी। डीजीसीए को यह रपट नवंबर 2016 में मिल गयी थी।
- इसकी सिफारिशों को पिछले हफ्ते प्रकाशित किया गया।
यह भी पढ़ें :1 अप्रैल से अपना ही पैसा निकालने पर SBI वसूलेगा हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए, जानिए और क्या हुआ बदलाव
- उल्लेखनीय है कि 19 मार्च 2016 को स्पाइस जेट की मुंबई-दिल्ली की एक उड़ान को मुंबई हवाईअड्डे पर आपातकालीन परिस्थितियों में उतरना पड़ा था।
- विमान में 158 लोग थे। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।