Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लेनोवो ने इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया A7000 Turbo, 13 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री

लेनोवो ने इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया A7000 Turbo, 13 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री

लेनोवो ने इंडियन मार्केट में अपना नया 4जी स्‍मार्टफोन लेनोवो ए7000 टर्बो पेश किया है। ए7000 टर्बो स्मार्टफोन 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 11, 2016 16:33 IST
लेनोवो ने इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया A7000 Turbo, 13 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री
लेनोवो ने इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया A7000 Turbo, 13 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री

नई दिल्‍ली। चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता लेनोवो ने इंडियन मार्केट में अपना नया 4जी स्‍मार्टफोन लेनोवो ए7000 टर्बो पेश किया है। लेनेवो ए7000 टर्बो स्मार्टफोन को कंपनी के आनलाइन मोबाइल स्‍टारे द डू स्‍टोर पर 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए तय की गई है। इससे पहले कंपनी हाल ही में अपना वाइब के4 नोट स्मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है।

यह भी पढ़ें-  Just Wait: स्‍मार्टफोन के हैं दीवाने तो करें बस थोड़ा इंतजार, 2016 में लॉन्‍च होने वाले हैं ये 5 फोन

के3 नोट जैसी है ए7000 की स्‍पेसिफिकेशंस

स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो नया लेनोवो ए7000 टर्बो के3 नोट जैसे ही हैं। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर वाइब यूआई का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है। इस डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन में 64-बिट 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौजूद है 2 जीबी का रैम। यह मैटे ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- ‘Make in UP’: चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन

4जी तकनीक से लैस है ए7000

ए7000 एक फोर जी फोन है। जो भारत में चल रहे 4जी एलटीई बैंड को सपोर्ट करते हैं। कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 4जी एलटीई के अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। बड़े स्क्रीन वाले लेनेवो ए7000 टर्बो में के3 नोट की तरह 2900 एमएएच की बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement