मुंबई। बैंक अपने बकाया की वसूली के लिए किंगफिशर एयरलाइंस की दो प्रमुख संपत्तियों की आज फिर नीलामी करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल बंद पड़ी विजय माल्या की इस विमानन कंपनी की जिन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है उनमें मुंबई में किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला है।
- किंगफिशर हाउस को चौथी बार वहीं किंगफिशर विला को तीसरी बार नीलामी के लिए पेश किया जा रहा है।
- SBI की अगुवाई वाले बैंकिंग समूह ने इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य को पहले की तुलना में काफी कम किया है।
- किंगफिशर हाउस का घटा आरक्षित मूल्य 103.50 करोड़ रुपए व किंगफिशर विला का नया आरक्षित मूल्य 73 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें :विजय माल्या ने एक साल बाद खोला किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने का राज, धन की कमी नहीं यह थी वजह
एयर इंडिया 47 करोड़ डॉलर जुटाएगी
- सरकारी स्वामित्व वाली एयर इंडिया चार बोइंग 787 विमान खरीदने के लिए 3000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का अल्पकालिक ऋण जुटाने पर विचार कर रही है।
- कंपनी उक्त चार विमान इस साल जुलाई से अक्टूबर के दौरान अपने बेड़े में दाखिल करना चाहती है।
- कंपनी ने बोइंग को 2006 में 27 विमानों का ठेका दिया था।
- कंपनी का कहना है कि वह इन चार बोइंग 787 विमानों की खरीद के आंशिक वित्त पोषण के लिए धन जुटाना चाहती है।
- यह अल्पकालिक ऋण 15 महीने के लिए होगा। कंपनी 47 करोड़ डॉलर 3100 करोड़ रुपए का कर्ज लेगी।
यह भी पढ़ें :GST व्यवस्था में मुनाफाखोरी रोकने के लिए बन सकता है अर्द्ध न्यायिक निकाय
प्रमुख बंदरगाहों के जरिए लौह अयस्क की ढुलाई 169 प्रतिशत बढ़ी
- देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों के जरिए चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी अवधि में लौह अयस्क की ढुलाई व रख-रखाव 169 प्रतिशत बढ़कर 3.861 करोड़ टन हो गया।
- सरकार के स्वामित्व वाले इन बंदरगाहों ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.437 करोड़ टन लौह अयस्क की ढुलाई की थी।
- इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दस महीने में इन बंदरगाहों के जरिए लौह अयस्क के ढुलाई के आंकड़ों में 168.59 प्रतिशत का अंतर है।