Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऋणदाताओं ने एस्सार ऑयल-रोसनेफ्ट सौदे को दी मंजूरी, 86 हजार करोड़ रुपए में होगा यह बिक्री सौदा

ऋणदाताओं ने एस्सार ऑयल-रोसनेफ्ट सौदे को दी मंजूरी, 86 हजार करोड़ रुपए में होगा यह बिक्री सौदा

एस्सार समूह ने अपनी गुजरात स्थित रिफाइनरी एस्सार ऑयल को रूस की रोसनेफ्ट को बेचने की आखिरी बाधा भी दूर कर ली है।

Abhishek Shrivastava
Updated : June 23, 2017 15:35 IST
ऋणदाताओं ने एस्सार ऑयल-रोसनेफ्ट सौदे को दी मंजूरी, 86 हजार करोड़ रुपए में होगा यह बिक्री सौदा
ऋणदाताओं ने एस्सार ऑयल-रोसनेफ्ट सौदे को दी मंजूरी, 86 हजार करोड़ रुपए में होगा यह बिक्री सौदा

मुंबई। एस्सार समूह ने अपनी गुजरात स्थित रिफाइनरी एस्‍सार ऑयल को रूस की रोसनेफ्ट को बेचने की आखिरी बाधा भी दूर कर ली है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) समेत अन्य ऋणदाताओं ने उसे इस सौदे के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी पर एलआईसी का करीब 1,200 करोड़ रुपए का कर्ज है और उसकी ओर से अनुमति मिलना एक बड़ी बाधा को पार करने के बराबर है। पिछले साल गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में 15 अक्‍टूबर को इस सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे।

कंपनी के सूत्रों ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व वाले 23 ऋणदाताओं के संयुक्त समूह ने इसे मंजूरी दे दी और रोसनेफ्ट को हिस्सेदारी बेचने के लिए एस्सार ऑयल के शेयरों को जारी करने के लिए अधिकृत किया है। यह भी जानने योग्य है कि कल रोसनेफ्ट के मुख्य कार्यकारी आइगॉर सेचिन ने कंपनी की आम वार्षिक बैठक में कहा था कि अब इस सौदे को पूर्ण हुआ माना जा सकता है।

एस्सार ऑयल गुजरात के वाडीनार में 2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाली रिफाइनरी का संचालन करती है। सौदे में इस रिफाइनरी के साथ कंपनी के 3,500 पेट्रोल पंपों की बिक्री भी शामिल है। गौरतलब है कि वाडीनार रिफाइनरी देश के कुल रिफाइनरी उत्पादन का नौ प्रतिशत उत्पादित करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement