Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LeMall की भारत में पहली फ्लैश सेल 28 जून को, नए सुपरफोन के लिए 1 लाख लोगों ने किया रजिस्‍ट्रेशन

LeMall की भारत में पहली फ्लैश सेल 28 जून को, नए सुपरफोन के लिए 1 लाख लोगों ने किया रजिस्‍ट्रेशन

LeEco के ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस LeMall.com को उसके नए पेश किए गए सुपरफोन Le 2 और Le Max2 के लिए एक लाख रजिस्‍ट्रेशन हासिल हुए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : June 25, 2016 13:47 IST
LeMall की भारत में पहली फ्लैश सेल 28 जून को, नए सुपरफोन के लिए 1 लाख लोगों ने किया रजिस्‍ट्रेशन
LeMall की भारत में पहली फ्लैश सेल 28 जून को, नए सुपरफोन के लिए 1 लाख लोगों ने किया रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख इंटरनेट कंपनी LeEco द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किए गए ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस LeMall.com को उसके नए पेश किए गए सुपरफोन Le 2 और Le Max2 के लिए एक लाख रजिस्‍ट्रेशन हासिल हुए हैं। लीमॉल 28 जून को भारत में अपनी पहली फ्लैश सेल का आयोजन करने जा रही है। Le 2 के लिए रजिस्‍ट्रेशन 28 जून को सुबह 11 बजे बंद होंगे, जबकि Le Max2 के लिए रजिस्‍ट्रेशन दोपहर एक बजे बंद कर दिए जाएंगे।

Le 2 और Le Max2 की फ्लैश सेल 28 जून को क्रमश: 12 बजे और दो बजे से शुरू होगी। सुपरफोन के अलावा भारत में लीमॉल गैजेट्स और ऑडियो एसेसरीज की विस्‍तृत श्रृंखला भी पेश करेगी, जिसमें लीईको के ब्‍लूटूथ हेडफोंस और स्‍पीकर, रिवर्स इन-ईयर हेडफोंस, ऑल मेडल इयरफोंस और टाइप-सी कंटीनुअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो इयरफोंस शामिल हैं।

कंपनी के मुताबिक लीमॉल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन मार्केट है। लीमॉल को सबसे पहले 2013 में चीन में लॉन्‍च किया गया था। चीन, अमेरिका और हांगकांग में यह प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी है। लीमॉल भारत में भी इसी तरह की सफलता को दोहराना चाहती है। इस साल 22-24 जनवरी को लीमॉल को लीमॉल के लिए 30,000 साइन अप मिले हैं, लीमॉल के यूएस रजिस्‍ट्रेशन की कुल संख्‍या बढ़कर 60,000 हो गई है। हांगकांग में लीमॉल ने इस साल 13 जनवरी को 12,423 सुपरफोन की बिक्री की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement