नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार एंट्री के बाद चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco देश में अपना ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च कर सकती है। कंपनी के मुताबिक, आठ जून को राजधानी में होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में वह अपना आधिकारिक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ‘एलईमॉल’ लॉन्च कर सकती है। LeEco ने एलईमॉल की शुरूआत 2013 में चीन से की थी। शुरुआती सफलता के बाद कंपनी ने इसका विस्तार दूसरे देशों में भी किया है। एलईमॉल अब अमेरिका और हॉंगकॉंग में भी उपलब्ध है। प्लेटफार्म पर उपलब्ध उत्पादों में कंपनी के प्रोडक्ट के अलावा स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, रिवर्स इन-ईयर हेडफोन, ऑल-मेटर इयरफोन, ब्लूटुथ हेडफोन और ब्लूटुथ स्पीकर शामिल हैं।
8 जून को लॉन्च करेगी 2 नए स्मार्टफोन
LeEco भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए नए फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 8 जून को ‘2फ्यूचर’ कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें दो नए स्मार्टफोन भी देश में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल में ही बीजिंग में नई जेनरेशन के फोन और सुपर कार लांच की है।
तस्वीरों में देखिए पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन
powerful battery smartphones new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
भारत में ये भी सर्विसेज देती है ली ईको
LeEco भारत में स्मार्टफोन के साथ साथ ही एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी काम कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में अपनी ऑन-डिमांड और एंटरटेनमेंट स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च की थी। इस सर्विस के तहत यूजर को म्यूजिक से लेकर सिटकॉम और फिल्मों से लेकर गेम तक का मजा मिलेगा। ‘एलईईको मेंबरशिप’ के तहत कंटेंट, सर्विस और अनुभव का मजा एक सिंगल पैकेज में मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- 9 लाख रुपए में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- अब लैंडलाइन पर मुफ्त में सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल, BSNL शुरू की फ्री टू होम सर्विस