Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Catch Me If You Can: 20 सेकेंड में बिके 95,000 ली ईको स्मार्टफोन,17 फरवरी को तीसरी फ्लैश सेल

Catch Me If You Can: 20 सेकेंड में बिके 95,000 ली ईको स्मार्टफोन,17 फरवरी को तीसरी फ्लैश सेल

ली ईको ने ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर महज 20 सेकेंड में 95,000 4जी एलई 1एस स्मार्टफोन बेचे। पहली सेल में दो सेकेंड 70,000 फोन बेचने का रिकॉर्ड बनाया था।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 10, 2016 14:03 IST
Catch Me If You Can: 20 सेकेंड में बिके 95,000 ली ईको स्मार्टफोन,17 फरवरी को तीसरी फ्लैश सेल- India TV Paisa
Catch Me If You Can: 20 सेकेंड में बिके 95,000 ली ईको स्मार्टफोन,17 फरवरी को तीसरी फ्लैश सेल

नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ली ईको ने ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर महज 20 सेकेंड में 95,000 4जी एलई 1एस स्मार्टफोन बेचे। इससे पहले कंपनी ने अपनी पहली फ्लैश सेल में सिर्फ दो सेकेंड 70,000 स्मार्टफोन बेचने का रिकॉर्ड बनाया था। नए ब्रांड के मुकाबले ली ईको छोटे से समय में बेहद लोकप्रिय कंपनी बन गई है। एलई 1एस की दूसरी फ्लैश सेल मंगलवार को 12 बजे शुरु हुई और महज 20 सेंकेंड में 95,000 लोगों ऑडर प्लेस किए। ली ईको इस फोन को 10,999 रुपए में बेंच रही है। 17 फरवरी को कंपनी तीसरी फ्लैश सेल लेकर आएगी।

दो सेकेंड में बिके 70,000 ली ईको स्मार्टफोन

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ली ईको ने ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर पहले फ्लैश सेल के दौरान महज दो सेकंड में 70,000 4जी एलई 1एस स्मार्टफोन बेची थी। ली इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी इंडिया के सीईओ अतुल जैन ने कहा, ‘ली 1एस को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। हमारे पास बिक्री के लिए 70,000 का भंडार था और वह बिक्री शुरु होने के दो सेकंड में ही निकल गया। करीब 6.05 लाख लोगों ने एलई 1एस खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। फ्लिपकार्ट पर किसी भी ब्रांड के लिए इतने कम समय में इतनी संख्या में बिक्री सर्वाधिक है।

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

कीमत 10,999, महंगे स्मार्ट वाली फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर ली ईको की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, एक्सिस बैंक कार्ड धारकों के लिए इसकी कीमत 9899 रुपए रखी गई। कंपनी ने कहा, इस फोन को बनाने में 16,042 रुपए का खर्चा आया है, लेकिन यह सब्सिडाइज्ड रेट पर बेचा जा रहा है। मेटल यूनीबॉडी के साथ इसमें 5.5 इंच का हाई डेफिनेशन डिसप्ले लगा है। ली ईको की स्पीड का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें 64-बिट ऑटा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम लगा है। इसके अलावा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। बेहतर क्वालिटी फोटो के लिए ली ईको 13 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ बाजार में लॉन्च हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement