नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी LeEco, जिसने केवल 2 सेकेंड में 70,000 Le1s बेचकर भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री की है, ने 9 फरवरी को ऐसा ही एक और रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस दिन कंपनी की दूसरी फ्लैश सेल आयोजित होगी।
ग्राहकों के रिस्पांस को देखते हुए LeEco ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए अपने कैश बैक ऑफर को आगे भी जारी रखेगी। ग्राहक अपने एक्सिस क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा Le1s की खरीद पर 10 फीसदी कैश बैक पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने यह फैसला पहली सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर 6,05,000 रजिस्ट्रेशन होने के बाद लिया है। जिन ग्राहकों ने पहली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था उन्हें अब दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी और अब दूसरी सेल बिना रजिस्ट्रेशन के होगी, जिसमें वे डायरेक्टली भाग ले सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
LeEco का Le 1s स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स का एक अनोखा मिश्रण है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले, एविएशन ग्रेड अल्यूमिनियम यूनीबॉडी डिजाइन सभी को आकर्षित करती है। 5.5 इंच मल्टी टच डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। 2.2 गीगा हर्ट्ज ओक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो प्रोसेसर और 3जीबी रैम के साथ Le 1s यूजर्स को एक साथ वर्क और प्ले की सुविधा देता है। Le 1s एंड्रॉयड 5.0 वर्जन पर काम करता है। इसमें दुनिया का पहला मिरर सरफेस्ड फिन्गरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है, जो यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा को ज्यादा सुरक्षित बनाता है। दूसरी फ्लैश सेल 9 फरवरी को 12 बजे से शुरू होगी और फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली बिक्री होगी।