Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 7-8 अप्रैल को LeEco की लगने वाली है सेल, मिलेगा 90% तक डिस्‍काउंट

7-8 अप्रैल को LeEco की लगने वाली है सेल, मिलेगा 90% तक डिस्‍काउंट

7 और 8 अप्रैल को बहुप्रीतिक्षत LeEco डे की फि‍र से शुरुआत होने वाली है। इस दिन फ्लिपकार्ट पर LeEco बहुत ही आकर्षक ऑफर्स और डिस्‍काउंट लेकर आ रही है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 04, 2016 19:20 IST
LeEco Day: 7-8 अप्रैल को LeEco की लगने वाली है सेल, मिलेगा 90% तक डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज ऑफर
LeEco Day: 7-8 अप्रैल को LeEco की लगने वाली है सेल, मिलेगा 90% तक डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज ऑफर

नई दिल्‍ली। 7 और 8 अप्रैल को बहुप्रीतिक्षत LeEco डे की फि‍र से शुरुआत होने वाली है। इस दिन फ्लिपकार्ट पर LeEco बहुत ही आकर्षक ऑफर्स और डिस्‍काउंट लेकर आ रही है। पिछली सेल की सफलता के बाद इस नई सेल में एक्‍सचेंज और कैशबैक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं कस्‍टमर्स अपने पुराने स्‍मार्टफोन को बदलकर नया Le 1s सुपरफोन भी इस सेल में हासिल कर सकते हैं।

7 और 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्‍पेशल LeEco Days में कस्‍टमर्स Le सुपरफोन पर 90 फीसदी तक डिस्‍काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त वह सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं। भारत में अपनी सफलता का जश्‍न मनाने के लिए LeEco अपने कस्‍टमर्स के लिए इस बार एक्‍स्‍ट्राऑर्डीनरी ऑफर्स लेकर आया है। ऑफर्स की लिस्‍ट यहीं समाप्‍त नहीं होती है। इन दो दिनों में कस्‍टमर्स को और भी कई सरप्राइज मिलेंगे। किसी स्‍मार्टफोन कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा कार्नीवाल है।

तस्‍वीरों में देख्‍ािए बिग स्‍क्रीन फोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

LeEco का Le 1s सुपरफोन की आकर्षक डिजाइन और बेहतर टेक्‍नोलॉजी इसे अपने सेगमेंट का लीडर बनाती है। इसमें मेटल यूनी बॉडी, यूएसबी टाइप-सी कनेक्‍टर और बेजेल-लेस स्‍क्रीन के साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो X10 प्रोसेसर और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज क्षमता है। इस फोन में 3जीबी रैम लगाई गई है, जो इसकी काम करने की क्षमता को कई गुना बढ़ाती है।

Le सुपरफोन के यूजर्स इस साल की दूसरी तिमाही से इसके एंड्रॉइड बेस्‍ड ईयूआई सिस्‍टम में अपना कंटेंट भी अपलोड कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए इरोज और यप्‍प टीवी के साथ समझौता पहले ही कर लिया है। कंपनी ने इरोज नाउ के साथ वीडियो ऑन डिमांड के लिए तथा यप्‍प टीवी के साथ टीवी कंटेंट के लिए समझौता किया है। कंपनी की आफ्टर सेल्‍स पॉलिसी भी बेहतर है। देश में प्रमुख स्‍थानों पर कंपनी के 555 सर्विस सेंटर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement