Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एलईडी बल्बों के रिटेल दाम घटकर 75 से 95 रुपए के बीच आए

एलईडी बल्बों के रिटेल दाम घटकर 75 से 95 रुपए के बीच आए

एलईडी बल्बों की खरीद लागत घटकर 64.41 रुपए प्रति इकाई से 54.90 रुपए प्रति इकाई पर आ गई है। सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम के तहत ऐसा संभव हो पाया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : April 06, 2016 9:07 IST
Saving Money: एलईडी बल्बों के रिटेल दाम में भारी कमी, अब चुकाने होंगे सिर्फ 75 से 95 रुपए
Saving Money: एलईडी बल्बों के रिटेल दाम में भारी कमी, अब चुकाने होंगे सिर्फ 75 से 95 रुपए

नई दिल्ली। एलईडी बल्बों की खरीद लागत घटकर 64.41 रुपए प्रति इकाई से 54.90 रुपए प्रति इकाई पर आ गई है। सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम के तहत ऐसा संभव हो पाया है। इससे एलईडी बल्बों के खुदरा दाम और घटकर 75 से 95 रुपए पर आ गए हैं। सरकार पूरे देश बिजली की खपत को कम करने के लिए एलईडी बल्बों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है।

दिल्ली में सबसे सस्ती, जम्मू-कश्मीर में सबसे महंगी एलईडी बल्ब  

एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने बयान में कहा कि ताजा दौर की खरीद में उसने एलईडी बल्बों के दाम में और कमी हासिल की है। ईईएसएल ने कहा कि राज्य दर राज्य में एलईडी बल्बों के दाम भिन्न होंगे। दिल्ली और हरियाणा में इसकी कीमत 75 रुपए, तो राजस्थान में 80 रुपए, महाराष्ट्र में 85 रुपए, झारखंड में 90 रुपए और जम्मू-कश्मीर में 95 रुपए होगी।

15 करोड़ से ज्यादा बल्ब सरकार ने बांटे

ईईएसएल ने अपने बयान में कहा कि सरकारी स्कीम के तहत एलईडी बल्ब सस्ते दामों पर मिली है। इसका फायदा ग्राहकों को होगा। मार्च के आखिरी दिन ईईएसएल ने 54.90 रुपए में बल्ब खरीदा। उसने कहा कि रिटेल बाजार में राज्यों के आधार पर 75-95 रुपए में बिक रहे हैं। डीईएलपी स्कीम के तहत ईईएसएल 9 करोड़ से ज्यादा बल्ब बांट चुकी है। वहीं दूसरे पीएसयू ने करीब 6 करोड़ बल्ब उपभोक्ता तक पहुंचाए हैं। 2014 में ईईएसएल को 310 रुपए का एक बल्ब पड़ता था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement