Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 'Service' Budget 2016: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट की गारंटी, नहीं होगीं ट्रेनें लेट

'Service' Budget 2016: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट की गारंटी, नहीं होगीं ट्रेनें लेट

सुरेश प्रभु लोकसभा में पेश कर रहे हैं रेल बजट। कहा, 'मुंबई स्टेशन पर कुछ महिलाएं स्टेशन साफ कर रही थीं।' रेल से पूरे देश की बहुत सारी अपेक्षाएं हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 25, 2016 13:45 IST
‘Service’ Budget 2016: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट की गारंटी, नहीं होगीं ट्रेनें लेट- India TV Paisa
‘Service’ Budget 2016: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट की गारंटी, नहीं होगीं ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में आज अपना दूसरा रेल बजट पेश किया। यह बजट पूरी तरह से रेलवे की सर्विस बढ़ाने पर फोकस रहा। रेल बजट को 2020 विजन के तहत तैयार किया गया है। रेल मंत्री ने इस बार रेलवे की सर्विस में सुधार कर इसे फायदे में लाने का खाका खींचा है। इस बार बजट में बच्‍चों, बुजुर्ग और महिलाओं का विशेष ध्‍यान रखा गया है। आम आदमी के लिए अंत्‍योदय ट्रेन की घोषणा कर उन्‍होंने गरीबों को भी राहत देने की कोशिश की है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए तीन नई ट्रेनों की घोषणा की गई है, जिससे अधिकांश यात्रियों को कन्‍फर्म सीट मिल सके।

गुरुवार को रेल बजट पेश करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला होगा। रेलवे को बेहतर बनाने की उनकी कोशिश है। उन्होंने कहा कि रेलवे में इस साल निवेश पिछले साल से दोगुना होगा। वहीं अगले साल 1,84,820 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाएंगे। रेल बजट में 10% आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। सबसे बड़ी बात उन्होंने यह कहा कि 2020 तक गाड़ियों के टाईम पर चलने की गारंटी होगी। इसी दौरान मानव रहित क्रॉसिंग खत्म हो जाएंगी। इसके अलावा 2020 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे।

तस्वीरों में देखिए बजट की मुख्य घोषणाएं

railway budget 2016

16  1

19  2

20  3

18  4

17  5

9 (2)    6

7 (2)    7

5 (9)     8

4 (12)     9

1 (12)     10

3 (12)     11

2 (14)     12

6 (3)    13

10 (2)    14

8 (2)    15

13   16

14   17

12   18

11 (3)   19

15   20

2321

22 (1)22

2123

2524

2425

26IndiaTV Paisa

27IndiaTV Paisa

28IndiaTV Paisa

29IndiaTV Paisa

30IndiaTV Paisa

रेल किराये में नहीं होगी बढ़ोत्‍तरी

हर बार की तरह इस बार रेल मंत्री ने इस बार भी अपने बजट में रेल किराये में बढ़ोत्‍तरी नहीं की। उन्‍होंने कहा कि रेल की कमाई बढ़ाने का जरिया यात्री किराये के बजाये अन्‍य तरीकों से खोजा जाएगा। उन्‍हाेंने साफ संकेत दिया कि रेलवे फि‍लहाल यात्री किराये में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करने जा रही है।

तीर्थ स्थानों को जोड़ने के लिए आस्था सर्किट योजना

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए देश के प्रमुख तीर्थ स्‍थानों को जोड़ने के लिए आस्‍था सर्किल योजना बनाई गई है। इसके तहत देश के प्रमुख तीर्थ स्‍टेशनों को चमकाया जाएगा। प्रभु ने कहा कि अजमेर, अमृतसर, गया, मथुरा, नांदेड, नासिक, पुरी, तिरूपति, वाराणसी, नागपत्तनम और अन्य पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

139 पर फोन करके कैंसिल करा सकेंगे टिकट

अभी तक टिकट कैंसिल कराने के लिए आपको या तो टिकट काउंटर या फिर इनटरनेट की मदद लेनी पड़ती है। अब आप अपने फोन से भी ट्रेन की टिकट कैंसिल करा सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने एक नया नबंर जारी किया है। 139 पर आप कॉल करके अपना टिकट कैंसिल करा सकेंगे।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मिशन 2020

सुरेश प्रभु ने रेलवे में 2020 तक बड़े सुधार की घोषणा की है। उन्होंंने कहा कि 2020 तक गाड़ियों के टाईम पर चलने की गारंटी होगी। साथ ही सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। वहीं इस दौरान 2020 तक मानव रहित क्रॉसिंग खत्म हो जाएंगी। सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे। अतिरिक्त बड़ी लाइनें चालू होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement