Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दिखा सुधार, 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दिखा सुधार, 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्‍छा सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 250 अंकों से अधिक की वृद्धि देखने को मिली।

Surbhi Jain
Updated : February 05, 2016 18:34 IST
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दिखा सुधार, 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दिखा सुधार, 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्‍छा सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 250 अंकों से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है, तो निफ्टी 7500 के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदी देखी गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 278.54 अंक उछलकर 24,616.97 और निफ्टी 85.10 अंक बढ़कर 7,489.10 के स्‍तर पर बंद हुआ।

निफ्टी का मिडकैप-100 इंडेक्स करीब 2 फीसदी बढ़कर 12,380 के ऊपर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,570 के स्तर पर बंद हुआ। फार्मा, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 3.75 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 3.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की वृद्धि हुई।

तस्वीरों में देखें बाजार का हाल

share market as on 5feb

PTI2_5_2016_000096BIndiaTV Paisa

PTI2_5_2016_000094BIndiaTV Paisa

PTI2_5_2016_000097BIndiaTV Paisa

PTI2_5_2016_000095BIndiaTV Paisa

बैंक निफ्टी 2 फीसदी बढ़कर 15,160 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। आज के कारोबारी सत्र में वेदांता, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, पीएनबी, हिंडाल्को, सिप्ला और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयर 9.1-3.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए। हालांकि बॉश, गेल, अदानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 5.25-0.4 फीसदी तक की गिरावट रही। मिडकैप शेयरों में विजया बैंक, जेट एयरवेज, श्नाइडर इंफ्रा, यूनियन बैंक और केईसी इंटरनेशनल सबसे ज्यादा 13.75-5.4 फीसदी चढ़कर बंद हुए। स्मॉलकैप शेयरों में टेक सॉल्यूशंस, सिक्वेंट साइंटिफिक, फेडरल-मोगल, टीवीएस श्रीचक्र और वैस्कॉन इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा 19.1-8.2 फीसदी बढ़कर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement