Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरएशिया दे रही है 999 में डोमेस्टिक और 2999 रुपए में इंटरनेशनल टिकट

एयरएशिया दे रही है 999 में डोमेस्टिक और 2999 रुपए में इंटरनेशनल टिकट

एयरएशिया ने सप्ताह भर के प्रचार अभियान के तहत घरेलू मार्ग पर 999 रुपए और अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर 2,999 रुपए किराए की विशेष पेशकश रविवार को शुरु की थी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 24, 2016 17:18 IST
एयरएशिया दे रही है 999 में डोमेस्टिक और 2999 रुपए में इंटरनेशनल टिकट, बुक करने का आज आखिरी मौका- India TV Paisa
एयरएशिया दे रही है 999 में डोमेस्टिक और 2999 रुपए में इंटरनेशनल टिकट, बुक करने का आज आखिरी मौका

नई दिल्ली। सस्ती एयरलाइन सर्विस देने वाली कंपनी, एयरएशिया का किफायती ऑफर आज खत्म होने जा रहा है। कंपनी ने सप्ताह भर के प्रचार अभियान के तहत घरेलू मार्ग पर 999 रुपए और अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर 2,999 रुपए किराए की विशेष पेशकश रविवार को शुरु की थी। यह किराया एक तरफ की यात्रा का होगा। एयरएशिया के कमर्शियल हेड स्पेंसर ली ने एक बयान में कहा, ‘‘हम 22 देशों में 100 से अधिक गंतव्यों के लिए सेवाएं संचालित करते हैं, और सप्ताह भर के इस प्रचार अभियान के जरिए हमें भरोसा है कि कई लोगों को कुछ सर्वश्रेष्ठ यात्रा योजना का एक मौका मिलेगा।’’

हवाई टिकट बुक करने का आज आखिरी मौका

इस पेशकश के तहत आप आज (24 अप्रैल) को टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत घरेलू गंतव्यों में बेंगलुरू, दिल्ली, कोच्चि, बिशाखापत्तनम, चंडीगढ़, गोवा, गुवाहाटी, इंफाल, पुणे और जयपुर शामिल हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों में कुआलालंपुर, बैंकाक, बाली, मेलबर्न, पर्थ और मनीला जैसे गंतव्य 22 देशों के 100 शहरों में शामिल हैं।

तस्‍वीरों में देखिए भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

अक्टूबर, 2016 से 22 मई, 2017 तक कर सकेंगे यात्रा

एयरएशिया का यह ऑफर एकतरफा यात्रा के लिए एक अक्टूबर, 2016 से 22 मई, 2017 तक लागू है। वहीं गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखकर कंपनी कोच्ची से बैंकाक मात्र 2999 रुपए में ऑफर कर रही है। इसके अलावा अगर आप आईसीआईसीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टिकट बुक करते हैं तो 20 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement