Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. L&T का सपना IT सेक्टर की नंबर 1 कंपनी बनने का

L&T का सपना IT सेक्टर की नंबर 1 कंपनी बनने का

दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की दूसरी इकाई L&T इंफोटेक के 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का IPO जल्द ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने को तैयार है।

Surbhi Jain
Published : July 08, 2016 10:45 IST
IT कारोबार में नंबर 1 कंपनी बनना चाहती है L&T
IT कारोबार में नंबर 1 कंपनी बनना चाहती है L&T

नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की दूसरी इकाई L&T इंफोटेक के 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का IPO जल्द ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने को तैयार है। इस पर तमाम कारोबार करने वाली कंपनी L&T समूह के कार्यकारी चेयरमैन ए एम नाइक ने कहा कि उनका मकसद इस कंपनी को पहले पायदान की कंपनी बनाने का है जैसा कि उन्होंने समूह की अन्य इकाइयों के मामले में किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि L&T इंफोटेक के लिये तत्काल लक्ष्य उसकी आय को अगले तीन साल में दोगुना कर 2.0 अरब डालर (13,500 करोड़ रुपए) करना है।

L&T इंफोटेक लि. छठी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सेवा कंपनी है। फिलहाल उसकी आय 88.7 करोड़ डालर है और 20,000 से अधिक कर्मचारी है।

समूह की पैतृक कंपनी एलएंडटी विभिन्न कारोबार से जुड़ी है और उसकी उपस्थिति इंजीनयरिंग, निर्माण, बुनियादी ढांचा आदि में है।

कंपनी पहले से सूचीबद्ध है और उसका बाजार पूंजीकरण 1,500 अरब डालर है। एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स पांच साल पहले सूचीबद्ध हुई थी और उसका बाजार पूंजीकरण करीब 14,000 करोड़ रुपये है।

L&T इंफोटेक की कीमत का दायरा 705 से 710 रुपये प्रति शेयर है इस लिहाज से कंपनी 12,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

नाइक ने कहा कि इस समय उनका पूरा जोर यह सुनिश्चित करने पर है कि आईपीओ सफल रहे। उन्होंने कंपनी को समूह का दूसरा बेबी करार दिया जो L&T फाइनेंस के बाद शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने जा रहा है।

आय वृद्धि की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर नाइक ने कहा, इस समय हमारा इसे तीन साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। अत: हम 2 अरब डालर करना चाहते हैं।

हालांकि ए एम नाइक ने कहा कि कई चीजें आने वाले वर्षों में होने वाली घटनाओं पर निर्भर हैं और इसीलिए सबसे पहले वह इसे नंबर वन ब्रांड बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह नहीं चाहते कि कंपनी की निरंतर तुलना इंफोसिस, विप्रो, काग्निजेंट और टीसीएस से की जाए। नाइक ने कहा, हम नहीं चाहते कि इसकी तुलना इस रूप में की जाए कि जो कुछ भी एल एंड टी करती है, यह नंबर वन है और मैं नंबर वन पसंद करता हूं।

21 अरब डॉलर के एल एंड टी समूह ने अपने प्रौद्योगिकी कारोबार को दो कंपनियों एल एंड टी टेक्नोलाजी सर्विसेज तथा L&T इंफोटेक में विभिाजित किया है।

नाइक ने कहा कि दोनों कंपनियों की आय इस साल संयुक्त रूप से 1.5 अरब डालर होगी और उनका मकसद समूह की कुल सालाना आय में इनकी हिस्सेदारी कम-से-कम 10 प्रतिशत सुनिश्चित करना है।

दोनों कंपनियों को अलग रखे जाने के पीछे तर्क के बारे में नाइक ने कहा, अगर मैं इसे मिला देता, यह छठे नंबर की कंपनी होती और लोग कहेंगे कि पहले पायदान की कंपनी पांच गुना बड़ी है। इससे मुझे क्या मिलता?

उन्होंने कहा कि इसके बजाय हम इंफोटेक को इस रूप में बढ़ाएंगे जिससे वह पूरी तरह आईटी पर ध्यान केंद्रित करे और दूसरी कंपनी पूरी तरह इंजीनियरिंग पर ध्यान दे। इसके माध्यम से हम दोनों मकसद हासिल कर लेंगे।

करीब 52 साल से कंपनी से जुड़े नाइक ने कहा कि दोनों कंपनियां जरूरत पड़ने पर साथ मिलकर काम कर सकती हैं। नाइक 18 साल से कंपनी के प्रमुख हैं। उन्होंने करीब 20 साल पहले प्रौद्योगिकी कारोबार शुरू किया।

यह भी पढ़ें- नई सूचीबद्ध 60 फीसद कंपनियों के शेयर निर्गम मूल्य से ऊपर

यह भी पढ़ें- IT सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए बुरी खबर, अगले पांच साल में जा सकती है 6.5 लाख लोगों की नौकरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail