Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Coronavirus संकट के बावजूद LANXESS ने 2020 की पहली तिमाही में दर्ज की मजबूत वृद्धि

Coronavirus संकट के बावजूद LANXESS ने 2020 की पहली तिमाही में दर्ज की मजबूत वृद्धि

कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए प्री एक्सेप्शनल्स 20.0 करोड़ यूरो से 25.0 करोड़ यूरो के बीच होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 17, 2020 8:32 IST
LANXESS Robust in First Quarter of 2020 Despite Coronavirus Crisis- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

LANXESS Robust in First Quarter of 2020 Despite Coronavirus Crisis

नई दिल्‍ली। कोरोनो वायरस महामारी के चलते बने कमजोर आर्थिक माहौल के बावजूद स्पेशल्टी केमिकल्स कंपनी लैंक्‍सेस ने वर्ष 2020 की पहली तिमाही में दमदार आर्थिक वृद्धि हासिल की है। नए कंज्यूमर प्रोटेक्शन सेगमेंट और स्पेशल्टी एडिटिव्स सेगमेंट में इसकी कमाई सकारात्मक रूप से बढ़ी है। इसके विपरीत, कोरोनोवायरस संकट के नतीजतन ऑटोमोटिव उद्योग की तरफ से मांग में आई गिरावट ने विशेष रूप से इंजीनियरिंग मटेरियल सेगमेंट में कमाई पर नकारात्मक असर छोड़ा।

कंपनी का ईबीआईटीडीए प्री एक्सेप्शनल्स 9.9 प्रतिशत गिरकर 27.2 करोड़ यूरो से 2020 की पहली तिमाही में 24.5 करोड़ यूरो रह गया। ईबीआईटीडीए मार्जिन प्री एक्सेप्शनल्स पूर्व वर्ष की तिमाही में 15.7 प्रतिशत था, जो इस बार 14.4 प्रतिशत रहा।

समूह की बिक्री 2020 की पहली तिमाही में 1.704 अरब यूरो रही, जो पिछले वर्ष के 1.738 अरब  यूरो के आंकड़े से थोड़ी कम है। जारी परिचालनों से होने वाली शुद्ध आय 27.6 प्रतिशत घट गई। 8.7 करोड़ यूरो के मुकाबले यह 6.3 करोड़ यूरो रही। लैंक्‍सेस एजी के प्रबंधन मंडल के चेयरमैन मैथियास जैशर्ट ने कहा कि मुख्य रूप से अपने संतुलित पोर्टफोलियो की बदौलत हम अब तक कोरोनो वायरस महामारी के आर्थिक प्रभावों को नियंत्रण में रख सके हैं। हम जानते हैं कि हम अभी तक संकट के चरम पर नहीं पहुंचे हैं। बहरहाल, हम अच्छी तरह से तैयार महसूस करते हैं, क्योंकि हमारी स्थिति सुदृढ़ और स्थिर है और हमने संकट प्रबंधन के लिए व्यापक उपाय किए हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे कर्मचारी आमतौर पर स्वस्थ हैं और हमारे संयंत्र चल रहे हैं। लैंक्‍सेस का अनुमान है कि दूसरी और तीसरी तिमाही में कोरोनो वायरस महामारी का प्रभाव और गहराएगा। वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए प्री एक्सेप्शनल्स 20.0 करोड़ यूरो से 25.0 करोड़ यूरो के बीच होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement