Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लैंको इंफ्राटेक का घाटा चौथी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 528 करोड़ रुपए हुआ

लैंको इंफ्राटेक का घाटा चौथी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 528 करोड़ रुपए हुआ

लैंको इंफ्राटेक का एकीकृत घाटा वित्‍त वर्ष 2016-17 की की चौथी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 528.29 करोड़ रुपए हो गया।

Manish Mishra
Updated on: May 31, 2017 19:40 IST
लैंको इंफ्राटेक का घाटा चौथी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 528 करोड़ रुपए हुआ- India TV Paisa
लैंको इंफ्राटेक का घाटा चौथी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 528 करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्ली लैंको इंफ्राटेक का एकीकृत घाटा वित्‍त वर्ष 2016-17 की की चौथी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 528.29 करोड़ रुपए हो गया। घाटा मुख्य तौर पर कारोबारी आय घटने से बढ़ा है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को भेजी सूचना में लैंको इंफ्राटेक ने कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 105.37 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। आलोच्य तिमाही (जनवरी से मार्च 2017) के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 1,982.68 करोड़ रुपए रह गई जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 2,066.01 करोड़ रुपए रही थी।

यह भी पढ़ें : जनवरी-मार्च तिमाही में GDP की वृद्धि दर रही 6.1%, 2016-17 में ग्रोथ का आंकड़ा रहा 7.1 प्रतिशत

पूरे वित्त वर्ष के लिये लैंको इंफ्राटेक का एकीकृत नुकसान तेजी से बढ़ता हुआ 2,049.13 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 269.10 करोड़ रुपए रहा था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कामकाज से कुल आय 7,343.69 करोड़ रुपए रही जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसका कुल कारोबार 8,098.47 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : विजय माल्‍या के किंगफि‍शर हाउस की नीलामी 5वीं बार भी रही विफल, दाम घटाने के बाद भी नहीं मिल रहे खरीदार

लैंको इंफ्राटेक का कहना है कि 31 मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार समूह को विभिन्न राज्य विद्युत कंपनियों तथा दूसरे ग्राहकों से बिजली आपूर्ति के एवज में उसे 1,377.30 करोड़ रुपए लेने हैं। कंपनी की मौजूदा शुद्ध देनदारी 2,419.86 करोड़ रुपए और दीर्घकालिक उधार की वर्तमान परिपक्वता राशि 3,458.32 करोड़ रुपए रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement