नई दिल्ली| इंफ्रा सेक्टर की कंपनी एलएंडटी सेनाओं और सुरक्षाबलों के लिए ड्रोन बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने यूएवी बनाने वाली कंपनी आइडिया फोर्ज के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत दोनो कंपनियां मिल कर रक्षा क्षेत्र के लिए ड्रोन और उससे जुड़े सिस्टम तैयार करेगी।
कंपनी ने आज शेयर बाजार को समझौते की जानकारी दी। एलएंडटी के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बेहद विकसित ड्रोन सिस्टम तैयार करेंगी। इसके साथ ही दोनो कंपनियां एंटी ड्रोन सिस्टम का भी विकास करेंगी। एलएंडटी ने कहा कि समझौते में तकनीक, उत्पाद और बाजार में उसे रखने से जुड़ी रणनीतियां शामिल की गई हैं। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इससे दूर से नियंत्रित हो सकने वाले वाहनों की पूरी क्षमता सामने लाई जा सकेगी।
समझौते के बाद एलएंडटी के सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजीडेंट जे डी पाटिल ने कहा कि दोनो कंपनियां मिलकर भारत और विदेशी बाजारों के सामने स्वदेशी ड्रोन सिस्टम रखेंगे। उम्मीद है ये साझेदारी एक सफल मेक इन इंडिया साझेदारी साबित होगी।