नई दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बताया कि उसे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से सरसों तेल की आपूर्ति का पहला ऑर्डर मिला है। आयोग सुरक्षा बल को 1.73 करोड़ रुपए का 1,200 क्विंटल कच्ची घानी सरसों तेल की आपूर्ति करेगा। आयोग इस ऑर्डर की आपूर्ति ऑर्डर मिलने की तिथि से 30 दिन के भीतर करेगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग के स्थानीय उत्पादन को बढ़ाने और ग्राम उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की। आयोग के मुताबिक कच्ची घानी सरसों तेल के उत्पादन से खादी संस्थानों में अतिरिक्त रोजगार पैदा होगा।
गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बलों की तरफ से राशन खरीद के लिए आईटीबीपी को नोडल एजेंसी बनाया है। इसके बाद दरी, कंबल, चादर, तकिए के गिलाफ, अचार, शहद, पापड़ इत्यादि के ऑर्डर पर भी बातचीत चल रही है। तेल और दरी के ऑर्डर का कुल मूल्य 18 करोड़ रुपए है।