Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जापान की कुबोटा कॉरपोरेशन खरीदेगी Escorts में अतिरिक्‍त हिस्‍सेदारी, 5.9 प्रतिशत शेयर के लिए देगी 1873 करोड़ रुपये

जापान की कुबोटा कॉरपोरेशन खरीदेगी Escorts में अतिरिक्‍त हिस्‍सेदारी, 5.9 प्रतिशत शेयर के लिए देगी 1873 करोड़ रुपये

एस्‍कॉर्ट्स के मौजूदा प्रवर्तक नंदा परिवार के साथ कुबोटा कॉरपोरेशन भी अब इसकी संयुक्‍त प्रवर्तक बन जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 18, 2021 17:17 IST
Kubota Corp to acquire additional 5.9 pc stake in Escorts for Rs 1,873 cr- India TV Paisa
Photo:FORBES

Kubota Corp to acquire additional 5.9 pc stake in Escorts for Rs 1,873 cr

Highlights

  • एस्कॉर्ट्स में कुबोटा कॉरपोरेशन की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 14.99 प्रतिशत हो जाएगी।
  • इस सौदे के बाद कुबोटा भारतीय कंपनी एस्‍कॉर्ट्स में संयुक्त प्रवर्तक बन जाएगी।
  • 2000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर 93.64 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

नई दिल्ली। कृषि मशीनरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स में उसकी जापानी साझेदार कुबोटा कॉरपोरेशन 1,872.74 करोड़ रुपये का निवेश कर 5.9 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी। इस तरह उसकी कुल हिस्सेदारी 14.99 प्रतिशत हो जाएगी और वह भारतीय कंपनी में संयुक्त प्रवर्तक बन जाएगी। एस्कॉर्ट्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कंपनी कुबोटा को 2,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर 93.64 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 1,872.74 करोड़ रुपये के होंगे। इस प्रस्ताव के लिए अब शेयरधारकों और आवश्यक नियामक मंजूरी ली जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि एस्‍कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर निखिल नंदा महानायक अमिताभ बच्‍चन के दामाद हैं। अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन की शा‍दी निखिल के साथ 1997 में हुई थी।

एस्कॉर्ट्स में कुबोटा की 9.09 फीसदी हिस्सेदारी थी और अधिमान्य आवंटन के बाद भारतीय कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 14.99 फीसदी हो जाएगी। बयान के मुताबिक कुबोटा सेबी के नियमों के अनुसार एस्कॉर्ट्स के सार्वजनिक शेयरधारकों को 26 प्रतिशत शेयर पूंजी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश भी करेगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी का नाम 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' से 'एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड' या 'एस्कॉर्ट्स' और 'कुबोटा' के उल्लेख वाले किसी अन्य नाम से बदलने की मंजूरी दे दी है। 

एस्‍कॉर्ट्स के मौजूदा प्रवर्तक नंदा परिवार के साथ कुबोटा कॉरपोरेशन भी अब इसकी संयुक्‍त प्रवर्तक बन जाएगी। नंदा परिवार कंपनी में अपनी कोई भी हिस्‍सेदारी नहीं बेच रहा है। कंपनी के मौजूदा प्रवर्तक की एस्‍कॉर्ट्स में 36.59 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

कुबोटा जापान के अध्‍यक्ष और रिप्रजेंटेटिव डायरेक्‍टर यूची किताओ ने कहा कि कुबोटा कॉरपोरेशन और एस्‍कॉट्र्स लिमिटेड के बीच यात्रा, जो 2016 में शुरू हुई थी, ऐतिहासिक समझौते के साथ एक प्रमुख उपलब्धि पर पहुंच गई है। कुबोटा कॉरपोरेशन और एस्‍कॉर्ट्स लिमिटेड के पास क्रमश: 130 साल और 75 साल की विरासत है। संयुक्‍त उद्यम और सबसे बड़ा विलय वैश्विक खाद्य सुरक्षा और कृषि पैदावार को बढ़ाने के लिए उन्‍नत कृषि मशीनीकरण समाधान प्रदान करेगा।  

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली सरकार की नई आबकारी नीति से मचा हड़कंप...

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएगी Maruti, जानिए क्‍या है कंपनी की योजना

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़ें: एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाली इस चीज के बढ़ाए दाम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement