Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कृभको का मुनाफा बढ़ा, कर पूर्व शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर रहा 205.54 करोड़ रुपए

कृभको का मुनाफा बढ़ा, कर पूर्व शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर रहा 205.54 करोड़ रुपए

इस सहकारी सोसायटी की कुल सदस्यता 9,462 है और 31 मार्च 2019 तक सोसायटी की चुकता शेयर पूंजी 389.11 करोड़ रुपए थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 05, 2019 18:17 IST
Kribhco's profit before tax up 26pc at Rs 205.54 cr last fiscal- India TV Paisa
Photo:KRIBHCO

Kribhco's profit before tax up 26pc at Rs 205.54 cr last fiscal

नई दिल्‍ली। सहकारी उर्वरक कंपनी, कृभको ने गुरुवार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका कर पूर्व शुद्ध मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 205.54 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने अपने सदस्यों के लिए 20 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी का कर पूर्व मुनाफा वर्ष 2017-18 में 162.56 करोड़ रुपए रहा था और उसने 18 प्रतिशत लाभांश वितरित करने की घोषणा की थी।

कृभको के अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह ने कंपनी की 39वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सोसायटी ने 2018-19 में 205.54 करोड़ रुपए का कर पूर्व मुनाफा अर्जित किया है और वर्ष 2017-18 में सोयायटी का नेटवर्थ वर्ष 2017-18 के 3,413.05 करोड़ रुपए से बढ़कर 31 मार्च 2019 को 3,507.88 करोड़ रुपए हो गई है।

उन्होंने कहा कि इस सहकारी सोसायटी की कुल सदस्यता 9,462 है और 31 मार्च 2019 तक सोसायटी की चुकता शेयर पूंजी 389.11 करोड़ रुपए थी। कृभको का यूरिया उत्पादन 23.42 लाख टन और अमोनिया उत्पादन 13.65 लाख टन का हुआ और क्षमता उपयोग क्रमश: 106.74 प्रतिशत और 109.39 प्रतिशत का हुआ था।

सिंह ने कहा कि इस सोसायटी ने वर्ष 2018-19 के दौरान 53.16 लाख टन उर्वरकों की सर्वाधिक बिक्री की, जो 2017-18 के 48.62 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड से अधिक उत्पादन को दर्शाता है। वार्षिक आम बैठक में, कृभको ने दो प्रतिष्ठित सहकारिता से संबद्ध व्यक्तियों को सम्मानित किया। सहकारिता शिरोमणि सम्मान बिहार से रमजान अंसारी को और सहकारिता विभूषण सम्मान गुजरात से मगनलाल प्रेमजीभाई घोनिया को प्रदान किया गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement