Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोटक महिंद्रा बैंक के निवेशक हुए मालामाल, वॉरेन बफे द्वारा हिस्‍सेदारी खरीदने की खबरों से शेयरों में आया उछाल

कोटक महिंद्रा बैंक के निवेशक हुए मालामाल, वॉरेन बफे द्वारा हिस्‍सेदारी खरीदने की खबरों से शेयरों में आया उछाल

वॉरेन बफे के बर्कशायर हैथवे इंक द्वारा बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की योजना से जुड़ी रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में यह तेजी आई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 07, 2018 17:23 IST
kotak mahindra bank
Photo:KOTAK MAHINDRA BANK

kotak mahindra bank

नई दिल्‍ली। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज कारोबार के दौरान बहुत अधिक उछाल देखा गया। वॉरेन बफे के बर्कशायर हैथवे इंक द्वारा बैंक में हिस्‍सेदारी खरीदने की योजना से जुड़ी रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में यह तेजी आई। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 13.87 प्रतिशत या 163.85 रुपए उछलकर 1345 के उच्‍चतम स्‍तर तक पहुंचा। इससे पहले गुरुवार को यह शेयर 1181.50 रुपए पर बंद हुआ था। नवंबर 2014 के बाद बैंक के शेयर में आज इंट्राडे में सबसे ज्‍यादा उछाल दर्ज किया गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार को 100.75 रुपए की तेजी के साथ 1282.25 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ है। गुरुवार को यह 1181.50 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था। निफ्टी पर बैंक का शेयर आज 10.37 प्रतिशत या 122 रुपए तक उछलकर 1302.65 रुपए के उच्‍चतम स्‍तर तक गया और अंत में 1284 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से लेकर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 28.58 प्रतिशत और पिछले एक साल के दौरान 29.61 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।  

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्कशायर हैथवे इंक कोटक महिंद्रा बैंक में 4 से 6 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बर्कशायर हैथवे प्रमोटर हिस्‍सेदारी खरीदकर या तरजीह आवंटन के आधार पर यह निवेश कर सकता है। हालांकि बैंक ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उसकी बर्कशायर हैथवे के साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है।

य‍ह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब आरबीआई द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर्स को अपनी हिस्‍सेदारी घटाने का अंतिम समय दिसंबर 2018 नजदीक आ गया है। बैंक के प्रमोटर्स को दिसंबर तक अपनी हिस्‍सेदारी 30.02 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत से कम करनी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement