Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Kotak Mahindra Bank का तीसरी तिमाही में लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर रहा 1596 करोड़ रुपए,NPA भी बढ़ा

Kotak Mahindra Bank का तीसरी तिमाही में लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर रहा 1596 करोड़ रुपए,NPA भी बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 8,077.03 करोड़ रुपए रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 20, 2020 16:08 IST
Kotak Mahindra Bank Q3 profit rises 24 pc to Rs 1,596 cr- India TV Paisa

Kotak Mahindra Bank Q3 profit rises 24 pc to Rs 1,596 cr

नई दिल्‍ली।  निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,596 करोड़ रुपए रहा। वहीं 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 1,291 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कोटक महिंद्रा बैंक ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 8,077.03 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले तीसरी तिमाही में उसकी आय 7,214.21 करोड़ रुपए  थी। इसमें कहा गया है कि 2019-20 की तीसरी तिमाही में उसकी ब्याज से शुद्ध आय 17 प्रतिशत बढ़कर 3,430 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,926 करोड़ रुपए थी।

इस दौरान, शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.31 प्रतिशत से बढ़कर 4.69 प्रतिशत रहा। एकीकृत आधार पर, बैंक का लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपए रहा। 2018-19 की इसी तिमाही में उसने 1,844 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। इस दौरान, शुद्ध आय 13,542 करोड़ रुपए रही। 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 11,347 करोड़ रुपए था।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) तीसरी तिमाही के अंत में बढ़कर 2.46 प्रतिशत पर रही, जो कि 2018-19 की इसी तिमाही में 2.07 प्रतिशत थी। इस दौरान, शुद्ध एनपीए भी 0.71 प्रतिशत से बढ़कर 0.89 प्रतिशत रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement