नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,596 करोड़ रुपए रहा। वहीं 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 1,291 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 8,077.03 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले तीसरी तिमाही में उसकी आय 7,214.21 करोड़ रुपए थी। इसमें कहा गया है कि 2019-20 की तीसरी तिमाही में उसकी ब्याज से शुद्ध आय 17 प्रतिशत बढ़कर 3,430 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,926 करोड़ रुपए थी।
इस दौरान, शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.31 प्रतिशत से बढ़कर 4.69 प्रतिशत रहा। एकीकृत आधार पर, बैंक का लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपए रहा। 2018-19 की इसी तिमाही में उसने 1,844 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। इस दौरान, शुद्ध आय 13,542 करोड़ रुपए रही। 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 11,347 करोड़ रुपए था।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) तीसरी तिमाही के अंत में बढ़कर 2.46 प्रतिशत पर रही, जो कि 2018-19 की इसी तिमाही में 2.07 प्रतिशत थी। इस दौरान, शुद्ध एनपीए भी 0.71 प्रतिशत से बढ़कर 0.89 प्रतिशत रहा।