नई दिल्ली। मंगलवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक को जहां मुनाफा हुआ है वहीं एक्सिस बैंक को घाटा हुआ है।
कोटल महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 2,407.25 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,747.37 करोड़ रुपए था। समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,829.08 करोड़ रुपए थी।
इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 8,418.75 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,285.46 करोड़ रुपए थी। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.17 प्रतिशत रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.91 प्रतिशत था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए इस अवधि में 0.82 प्रतिशत रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.73 प्रतिशत था।
मूल्य के हिसाब से समीक्षावधि में बैंक का सकल एनपीए 5,475.48 करोड़ रुपए और शुद्ध एनपीए 2,031.59 करोड़ रुपए रहा। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षावधि में 51 प्रतिशत बढ़कर 1,724 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,142 करोड़ रुपए था।
एक्सिस बैंक को हुआ 112 करोड़ रुपए का घाटा
एक्सिस बैंक को कॉरपोरेट टैक्स रेट में बदलाव होने की वजह से एक बार 2,138 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान करने की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 112.08 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 789.61 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था।
2019-20 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय (एकल आधार पर) बढ़कर 19,333.57 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,959.37 करोड़ रुपए थी। बैंक का एनपीए कम होकर कुल ऋण का 5.03 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.96 प्रतिशत था। सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.99 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.54 प्रतिशत था।