नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लिए निवेश सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। एनआरआई और पीआईओ के बैंक की शेयर पूंजी में निवेश सीमा 40 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई है।
कोटक महिंद्रा बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने एफआईआई, एफपीआई, क्यूएफआई, एनआरआई तथा पीआईओ के बैंक की शेयर पूंजी में निवेश सीमा 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किये जाने को मंजूरी दे दी है।
बंबई शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 824.35 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया डिजिलॉकर
- भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और कैशलेस पहलों को समर्थन देने के लिये कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) ने बैंक के नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर डिजिलॉकर लॉन्च किया है।
- इस तरह की पेशकश करने वाला कोटक पहला बैंक है।
- इस प्लेटफॉर्म के जरिए उपभोक्ता फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।
- क्योंकि आधार से जुड़े दस्तावेजों को खुद ही डिजिलॉकर पार्टनर संस्थानों से मंगाया जा सकता है।
कैसे उठाएं डिजिलॉकर सुविधा का लाभ
- डिजिलॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बस एक वैध आधार नंबर की जरूरत होगी।
- 1GB की स्टोरेज क्षमता के साथ यह एक मुफ्त सेवा है।
- वे अपने डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, स्कूल प्रमाणपत्र इत्यादि जैसे अपने दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड कर सकते हैं।
- उपभोक्ता ईमेल का इस्तेमाल कर इन्हें किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं और साथ ही ‘ई-साइन’ सुविधा का उपयोग कर उन पर अपने इलेक्ट्रॉनिक दस्तखत कर सकते हैं।
- KMB ने कोटक नेट बैंकिंग के जरिए डिजिलॉकर तक सिंगल साइन-ऑन ऐक्सेस उपलब्ध कराया है।