Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 500-2000 रुपए के नए नोट के इन फीचर्स की नकल नहीं है आसान, जानिए 12 रोचक तथ्य

500-2000 रुपए के नए नोट के इन फीचर्स की नकल नहीं है आसान, जानिए 12 रोचक तथ्य

सरकार ने 500-2000 रुपए के नए नोट सुरक्षा मानकों के साथ जारी कर दिए है। माना जा रहा है कि नए सुरक्षा फीचर्स के साथ आए इन नए नोटों की नकल अब संभव नहीं है।

Ankit Tyagi
Updated on: November 12, 2016 17:50 IST
500-2000 रुपए के नए नोट के इन फीचर्स की नकल नहीं है आसान, जानिए इनसे जुड़े 12 रोचक तथ्य- India TV Paisa
500-2000 रुपए के नए नोट के इन फीचर्स की नकल नहीं है आसान, जानिए इनसे जुड़े 12 रोचक तथ्य

नई दिल्ली।  सरकार ने 500-2000 रुपए के नए नोट अतिरिक्त सुरक्षा मानकों के साथ जारी किए जा चुके है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अतिरिक्‍त नए सुरक्षा फीचर्स के साथ आए इन नए नोटों की नकल अब पाकिस्‍तान द्वारा करना संभव नहीं होगा। पर क्या आप जानते है कि इन नोटों में और क्या बड़े फीचर्स और ये कहां छपे है। आइए जानते है इन नए नोटों के बड़े फीचर्स और रोचक फैक्ट्स

  1. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2000 रुपए के नोट मैसूर स्थित भारतीय मुद्रा छापखाने में छपे है।
  2. अधिकारियों के मुताबिक नोट छापने की शुरुआत अगस्त में ही हो गई थी और 2000 रुपये की तकरीबन 48 लाख नोट छपी थीं।
  3. 500 की नई नोटों की भी संख्या इतनी ही थी।
  4. जिस कागज पर इन नोटों की छपाई हुई है वह लंदन, इटली और जर्मनी से आया है।
  5. सरकार के सूत्रों के मुताबिक देवास, नासिक और पश्चिम बंगाल स्थित सालबोनी प्रिंटिंग प्रेस में अभी इन कागजों का प्रयोग नहीं हो रहा है।
  6. मैसूर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना स्विट्जरलैंड की एक मुद्रण कंपनी के सहयोग से हुई थी।
  7. अधिकारियों ने बताया कि सालबोनी में भी ऐसी ही सुविधा वाला प्रिंटिंग प्रेस में विकसित किया गया है लेकिन वहां जापान की मदद ली गई थी।
  8. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, नकली नोट रोकने के लिए इस नोट में 17 नए फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
  9. नोट में बाईं तरफ सूक्ष्म अक्षरों में RBI लिखा हुआ है, जिसकी आसानी से नकल नहीं की जा सकती।
  10. अतिरिक्ति सुरक्षा फीचर्स के अलावा नोट पर भारत के पहले अंतरिक्ष उपक्रम मंगलयान का चित्रण किया गया है।
  11. ऐसी तकनीक के साथ इस नोट को तैयार किया गया है जिसकी नकल करना आसान नहीं होगा।
  12. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि महात्मा गांधी और अशोक स्तंभ को उभार के साथ छापा गया है।

तस्‍वीरों में देखिए नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement