Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के टॉप बिजनेसमैन के बेटे-बेटियों को मिल रही है करोड़ों में सैलरी, जानिए अंबानी से लेकर अडाणी के बच्चों की कमाई

भारत के टॉप बिजनेसमैन के बेटे-बेटियों को मिल रही है करोड़ों में सैलरी, जानिए अंबानी से लेकर अडाणी के बच्चों की कमाई

प्रमुख कारोबारी घरानों में समूह के मुखिया लोगों की बेटे-बेटियों के वेतन-भत्तों की बात की जाय तो वे कारोबार में कदम रखते ही करोड़ों में खेलने वाले हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated on: September 26, 2016 14:29 IST
#NextGen: भारत के टॉप बिजनेसमैन के बेटे-बेटियों को मिल रही है करोड़ों में सैलरी, जानिए अंबानी से लेकर अडानी के बच्चों की कमाई- India TV Paisa
#NextGen: भारत के टॉप बिजनेसमैन के बेटे-बेटियों को मिल रही है करोड़ों में सैलरी, जानिए अंबानी से लेकर अडानी के बच्चों की कमाई

नई दिल्ली। देश के प्रमुख कारोबारी घरानों में समूह के मुखिया लोगों के बेटे-बेटियों के वेतन-भत्तों की बात की जाए तो वे कारोबार में कदम रखते ही करोड़ों में खेलने वाले हैं। रिलायंस उद्योग समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी, अडानी समूह के गौतम अडानी, विप्रो के अजीम प्रेमजी समेत तमाम बड़े व्यवसायी घरानों के प्रमुखों ने अपनी संतानों को कारोबार में प्रवर्तक, निदेशक और अन्य निर्णायक पदों की भूमिकाएं सौंपी हैं। इनमें से कई कंपनियों ने उनकी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों और नए कारोबारी अवसरों में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें अच्छे वेतन की पेशकश की है।

शीर्ष भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के औसत 20 करोड़ रुपए के सालाना वेतन के मुकाबले नई पीढ़ी के इन युवा कारोबारियों को कंपनी से अभी फिलहाल काफी कम सालाना पारितोषिक मिल रहा है। लेकिन बावजूद इसके वे करोड़ों में खेल रहे हैं।

जानिए किसकी है कितनी कमाई

  • गौतम अडानी के बेटे करन को अडानी पोर्ट्स एवं विशेष आर्थिक क्षेत्र का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • कंपनी के निदेशक मंडल ने एक सितंबर 2016 से उन्हें सालाना 1.5 करोड़ रुपए वेतन लेने की अनुमति दी है।
  • कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर गौतम अडानी को 2015-16 में कुल 2.8 करोड़ रुपए का वेतन दिया गया।
  • कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक मलय महादेविया का वेतन 10.7 करोड़ रुपए है।
  • रिलायंस कैपिटल के निदेशक नियुक्त किए गए अनिल अंबानी के बेटे अनमोल को कंपनी ने 10 लाख रुपए प्रतिमाह के वेतन की पेशकश की है।
  • मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश और ईशा के वेतन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
  • जबकि इन दोनों को कंपनी के दूरसंचार और खुदरा कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं।
  • टीवीएस मोटर्स के प्रमुख वेणु श्रीनिवासन के बेटे सुदर्शन को पिछले वित्त वर्ष में 9.59 करोड़ रुपए का पैकेज मिला।

फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी फिर टॉप पर

Forbs

1 (90)IndiaTV Paisa

2 (83)IndiaTV Paisa

3 (82)IndiaTV Paisa

4 (81)IndiaTV Paisa

5 (77)IndiaTV Paisa

अजीम प्रेमजी के बेटे की इतनी है सैलरी

  • विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद को पिछले साल 2.15 करोड़ रुपए का पारितोषिक मिला।
  • वे विप्रो के मुख्य रणनीति अधिकारी एंव कार्यकारी निदेशक हैं।
  • उनके पिता को इसी दौरान 2.17 करोड़ रुपए मिले, जबकि इससे एक साल पहले उन्हें 4.78 करोड़ रुपए का पैकेज मिला था।
  • वॉकहार्ड में चेयरमैन हबील खोराकीवाला के बेटे हुजैफा (कार्यकारी निदेशक) और मुर्तजा (प्रबंध निदेशक) को बराबर-बराबर करीब 1.33 करोड़ रुपए का पैकेज मिला।
  • बेटी जहाबिया के वेतन के बारे में जानकारी नहीं है जो समूह के अस्पतालों का कारोबार देखती हैं।
  • इसी तरह सिप्ला में चेयरमैन वाई. के. हामिद की रिश्तेदार समीना वजीरल्ली को 2015-16 के लिए 2.47 करोड़ रुपए का पैकेज मिला।
  • फ्यूचर समूह के किशोर बियानी की बेटी आश्नी को पिछले वित्त वर्ष में पूर्ण कालिक निदेशक के तौर पर 69 लाख रुपए मिले।
  • सुजलॉन एनर्जी के तुलसी तांती की बेटी निधि को इसी अवधि में 25 लाख रुपए का वेतन मिला।

रीयल्टी कंपनी डीएलएफ की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उसके चेयरमैन के. पी. सिंह को 2015-16 में 4.37 करोड़ और उनके बेटे एवं वाइस चेयरमैन राजीव सिंह को 4.42 करोड़ रुपए का पारितोषिक मिला। इसी दौरान उनकी बेटी पिया सिंह को बतौर पूर्ण कालिक निदेशक 29.6 लाख रुपए मिले। सिंह की दूसरी बेटी रेणुका तलवार को इसी अवधि में 1.96 करोड़ रुपए का वेतन एवं पारिश्रमिक मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement