नई दिल्ली। आपने पुरानी फिल्मों में अक्सर पैसे के लेनदेन के लिए अपराधियों को कोड-वर्ड में बात करते हुए देखा होगा। क्या आपको पता है ऐसे कोड-वर्ड का इस्तेमाल असल जिंदगी में भी होता है। Swiss Bank का नाम तो आपने सुना ही होगा, जो आजकल कालेधन को लेकर काफी चर्चा में है। क्या आपकों पता है, स्विस बैंक में फंड ट्रांसफर करने लिए अलग-अलग कोड-वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। हम आज आपके सामने उन्ही कोड-वर्ड को डी-कोर्ड करने जा रहे है। 70 और 80 के दशक की हिंदी फिल्मों को याद कीजिए जिसमें ‘लाल गुलाब’, ‘सफेद रुमाल’, माचिस है आपके पास जैसे शब्दों को कोड की तरह इस्तेमाल किया जाता था। ऐसे ही कुछ ‘सीक्रेट कोड’ वर्ड स्विस बैंक में ट्रांजेक्शन के दौरान इस्तेमाल किए जाते हैं।
फंड ट्रांसफर करने का गजब तरीका
स्विस बैंक और ग्राहकों के बीच गुप्त कोर्ड-वर्ड में बातचीत होती है, जिसके लिए ‘iTunes’ ‘गैस’ और ‘डाउनलोड’ जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इन शब्दों का इस्तेमाल अक्सर ग्राहक तब करता है जब उसे फंड ट्रांसफर करना होता है। जानकारी के मुताबिक बैंक के ग्राहक को फंड ट्रांसफर करना होता है तो वह इसके लिए मैनेजर से कहता है ‘iTunes डाउनलोड कर दीजिए।
गैस की टंकी वर्ड का भी करते है इस्तेमाल
स्विस बैंक अपने ग्राहकों को फंड इस्तेमाल करने के लिए प्री-लोडेड कार्ड देता है। लेकिन जब ग्राहकों को अतिरिक्त पैसा चाहिए होता है तब वह बैंकर से कहते हैं ‘गैस की टंकी खाली हो रही है।’ बैंकर समझ जाता है कि कार्ड में पैसा खत्म होने वाला है और वह अतिरिक्त पैसा डाल देते हैं।
ऐसे डी-कोड हुआ स्विस बैंक का कोड
स्विस बैंक में पैसा कैसे ट्रांस्फर होता है, इस बात की जानकारी किसी को नहीं होती थी। लेकिन कई बैंकों ने अमेरिकी टैक्स अधिकारियों के साथ निपटान समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसकी वजह से पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले यह ‘कोड वर्ड’ सामने आ रहे हैं।
स्विटजरलैंड की सरकार संदिग्ध काले धन के खातों की जानकारी भारत और अन्य देशों के साथ साझा कर रही है। विभिन्न स्विस बैंकों ने ताजा जानकारी अमेरिका के न्याय विभाग के साथ साझा की है।
12,615 करोड़ रुपए भारतीय धन स्विस बैंकों में
स्विट्जरलैंड की सेंट्रल बैंकिंग अथॉरिटी एसएनबी (स्विस नेशनल बैंक) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2014 में स्विस बैंकों में भारतीय धन 10 फीसदी घटकर 1.8 अरब स्विस फ्रांस (12,615 करोड़ रुपए) रह गया है। पूरी दुनिया से जमा स्विस बैंकों में कुल विदेशी धन में से भारत का हिस्सा 0.123 फीसदी है। स्विस बैंकों में धन जमा करने के मामले में भारत का स्थान 61वां है। स्विट्जरलैंड के बैंकिंग सिस्टम में 1.6 लाख करोड़ डॉलर की विदेशी मुद्रा जमा है।