Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. KM बिड़ला ने कहा-Vodafone-Idea के मर्जर का प्रस्ताव CCI को भेजा, SEBI NSE-BSE की मंजूरी का इंतजार

KM बिड़ला ने कहा-Vodafone-Idea के मर्जर का प्रस्ताव CCI को भेजा, SEBI NSE-BSE की मंजूरी का इंतजार

उद्योगपति KM बिड़ला ने प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो के फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर को दूरसंचार क्षेत्र में 'अभूतपूर्व व्यवधान' पैदा करने वाला बताया है।

Ankit Tyagi
Published : June 09, 2017 7:49 IST
Jio की FREE सर्विस पर KM बिड़ला ने दिया बड़ा बयान, कहा-ये ऑफर सेक्टर के लिए बड़ी बाधा
Jio की FREE सर्विस पर KM बिड़ला ने दिया बड़ा बयान, कहा-ये ऑफर सेक्टर के लिए बड़ी बाधा

नई दिल्ली। उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (KM बिड़ला) ने प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो के फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर को दूरसंचार क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व व्यवधान’ पैदा करने वाला बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2017-18 में टेलिकॉम क्षेत्र वृद्धि के रास्ते पर लौट आएगा। आइडिया सेल्युलर के शेयरधारकों को लिखे एक लेटर में जियो का नाम लिए बगैर बिड़ला ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में दूरसंचार उद्योग की सालाना आय में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट में बिड़ला ने ये बातें कहीं। यह भी पढ़े: आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए RBI से मिला लाइसेंस, RIL को मिली विस्‍तार की मंजूरी

क्या बोले बिड़ला

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश करने से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते इस पूरे उद्योग के लाभ और आय में कमी आई है। बिड़ला ने कहा कि यह दूरसंचार की अनिरंतरता का दौर है। यह मोबाइल कारोबार के मानकों को स्थाई तौर पर बदल रहा है। सभी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के वित्तीय मानकों में तेज गिरावट देखी गई है। हालांकि बिड़ला ने कहा कि नई कंपनी द्वारा अपनी सेवाओं के लिए शुल्क लेना शुरू करने के बाद वित्त वर्ष 2017-18 में उद्योग धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौट आएगा। यह भी पढ़े: 

खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

Vodafone-Idea के विलय का प्रस्ताव CCI  को भेजा

अपनी कंपनी आइडिया सेल्युलर का वोडाफोन इंडिया के साथ संयुक्त विलय के बारे में उन्होंने कहा, इसके लिए कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट भी भेजा जा चुका है और हम सेबी और स्टॉक एक्सचेंज की सहमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।यह भी पढ़े: RCOM ने किया अागाह, भारी नकदी संकट से जूझ रही है देश की टेलिकॉम इंडस्‍ट्री

यह भी पढ़े: सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से कॉल रेट कम करने को कहा, जीएसटी से मिलेगा ग्राहकों को लाभ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement