Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio Platforms में 11367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी KKR, खरीदेगी 2.32% हिस्सेदारी

Jio Platforms में 11367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी KKR, खरीदेगी 2.32% हिस्सेदारी

21 अप्रैल से अब तक 5 निवेशकों ने 78562 करोड़ रुपये का निवेश किया

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : May 22, 2020 8:36 IST
KKR to invest rs 11367 cr in Jio
Photo:FILE

KKR to invest rs 11367 cr in Jio

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio Platforms के निवेशकों की लाइन लगातार बढ़ती जा रही है। अब अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR ने जियो में 11367 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। पीई फर्म प्लेटफॉर्म में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। एक महीने में Jio Platforms में निवेश के लिए ये पांचवी डील है। इससे पहले फेसबुक, पीई फर्म सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर और जनरल एटलांटिक ने जियो में निवेश किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक KKR के साथ हुई डील के आधार पर Jio Platforms की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और इंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। ये निवेश KKR का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

इस डील के साथ ही Jio Platforms ने 5 निवेशकों से कुल 78562 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। 18 मई को जनरल एटलांटिक ने 6598 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 1.34 फीसदी, 8 मई को विस्टा इक्विटी पार्टनर ने 11367 रुपये के निवेश के साथ 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। 3 मई को अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने 1.15 फीसदी हिस्सेदारी 5656 करोड़ रुपये में खरीदी थी। वहीं 22 अप्रैल को फेसबुक ने करीब 43500 करोड़ रुपये में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement