Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 251 में मोबाइल देने वाली कंपनी रिगिंग बेल्स पर दर्ज हुआ केस

251 में मोबाइल देने वाली कंपनी रिगिंग बेल्स पर दर्ज हुआ केस

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन (251 रुपए) देने का दावा करने वाली कंपनी रिगिंग बेल्स पर नोएडा की फेज तीन कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: March 23, 2016 11:16 IST
251 रुपए में मोबाइल देने वाली कंपनी रिगिंग बेल्स पर दर्ज हुआ केस, जनता से पैसे हड़पने का आरोप- India TV Paisa
251 रुपए में मोबाइल देने वाली कंपनी रिगिंग बेल्स पर दर्ज हुआ केस, जनता से पैसे हड़पने का आरोप

नई दिल्ली। लोगों को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन (फ्रीडम 251) देने का दावा करने वाली कंपनी रिगिंग बेल्स पर नोएडा की फेज तीन कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। भाजपा सांसद डॉ. किरीट सोमैया की शिकायत पर रिगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ 420 आई.पी.सी. व 66 आई.टी. एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सांसद ने कंपनी के खातों को सीज करने की मांग भी पुलिस प्रशासन से की है।

सोमैया ने जनता से पैसे हड़पने का लगाया आरोप

भाजपा सांसद डॉ. किरीट सोमैया की तरफ से दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने 251 रुपए में मोबाइल देने का प्रचार कर जनता से पैसे हड़पे हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया व स्किल इंडिया के नाम पर कंपनी ने भ्रामक प्रचार किया। उधर, बी-44, सेक्टर-63 में स्थित कंपनी की प्रवक्ता वृंदा माथुर ने एफआईआर दर्ज होने की जानकारी से इंकार किया। उन्होंने कहा कि कंपनी पूरी तरीके से वैध है।

तस्वीरों में देखिए इस फोन को

smartphone at 251

unnamed (3)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (11)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (8)   IndiaTV Paisa

Capture3 (6)   IndiaTV Paisa

Capture5 (6)   IndiaTV Paisa

Untitled-2 (8)   IndiaTV Paisa

डिटेल्ड फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

फ्रीडम 251 स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्लूवीजीए स्क्रीन लगा है साथ ही 1.3 गीगाहर्ट् क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कम कीमत में बेहतर स्पीड के लिए कंपनी ने इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, वही एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फ़ोन ऑपरेट होगा। इस स्मार्टफोन में 3 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लगा है जबकि 0.3 मेगापिक्सेल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके पावर बैकअप को बेहतर बनाने के लिए 1450 एमएएच का बैटरी लगाया है साथ ही दो जीएसएम सिम कार्ड स्लॉट है जिसमे 3जी सेवा का लाभ भी उठाया जा सकेगा। कंपनी फ्रीडम 251 पर एक साल की वारंटी भी दे रही है जिसके लिए पूरे देश में करीब 650 सर्विस सेंटर खोले गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement