नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले बैंकों के समूह ने मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस की नीलामी 17 मार्च करने का फैसला किया है। इस समूह के विभिन्न बैंकों का बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर 6,963 करोड़ रुपए का लोन बकाया है। किंगफिशर हाउस, किंगफिशर एयरलाइंस का मुंबई स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस है।
एसबीआई कैपिटल मार्केट की पूर्ण स्वामित्व वाली एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर सूचना दी है कि वह 17 मार्च को किंगफिशर हाउस की ई-नीलामी का आयोजन करेगी। एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने इस संपत्ति को पिछले साल कब्जे में लिया था। किंगफिशर हाउस 2401.70 वर्गमीटर में फैला हुआ है। नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपए रखा गया है।
एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्य पर बकाया वसूली की प्रक्रिया के तहत इस नीलामी का आयोजन प्रतिभूतिकरण और वित्तीय आस्तियों के पुनर्निर्माण और प्रतिभूति हित अधिनियम, 2002 के तहत किया जाएगा। इस नोटिस में कहा गया है कि विजय माल्य पर बैंकों का 6,963 करोड़ रुपए का बकाया है। किंगफिशर हाउस के प्लॉट का साइज 3,988 वर्ग मीटर है। किंगफिशर से अपने लोन की वसूली के लिए बैंक कई कदम उठा रहे हैं। मुंबई में किंगफिशर हाउस की नीलामी के साथ ही बैंक गोवा में किंगफिशर विला पर कब्जा हासिल करने की कोशिश में लगे हैं। किंगफिशर एयरलाइंस ने 2013 में लोन लेने के लिए 17 बैंकों के समूह के पास किंगफिशर हाउस को जमानत के तौर पर रखा था।