Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. काकीनाडा सेज में प्रोडक्‍शन यूनिट लगाने वाली कंपनियों के साथ KSEZ ने किया 47,000 का समझौता

काकीनाडा सेज में प्रोडक्‍शन यूनिट लगाने वाली कंपनियों के साथ KSEZ ने किया 47,000 का समझौता

काकीनाडा सेज लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सेज में उत्पादन इकाई स्थापित करने वाली विभिन्न कंपनियों के साथ 47,000 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।

Manish Mishra
Published : January 30, 2017 17:26 IST
काकीनाडा सेज में प्रोडक्‍शन यूनिट लगाने वाली कंपनियों के साथ KSEZ ने किया 47,000 का समझौता
काकीनाडा सेज में प्रोडक्‍शन यूनिट लगाने वाली कंपनियों के साथ KSEZ ने किया 47,000 का समझौता

विशाखापट्टनम। GMR इंफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड (GIL) की सहयोगी कंपनी, काकीनाडा सेज लिमिटेड (KSEZ) ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सेज में उत्पादन इकाई स्थापित करने वाली विभिन्न कंपनियों के साथ 47,000 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

GMR ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि ये समझौते सीआईआई की भागीदारी में यहां शनिवार को समाप्त हुए सम्मेलन में किए गए।

यह भी पढ़ें : सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट 15-16 मार्च को करेगा माल्या के विमान की नीलामी, करनी है 535 करोड़ रुपए की वसूली

  • GMR समूह काकीनाडा सेज नाम का एक विश्वस्तरीय औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रहा है।
  • यह 8,500 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जो हर मौसम में काम करनेवाली हर तरह के माल के लिए गहरे बंदरगाह पर स्थित है।
  • इसके प्रथम चरण में इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1.6 करोड़ टन होगी।
  • GMR के काकीनाडा सेज तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनियां साथ मिलकर पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की स्थापना कर रही हैं।
  • इसमें कुल 40,000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है, जो 2,000 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : BJP का बड़ा आरोप, कहा-मनमोहन और चिदंबरम ने माल्या को लोन दिलाने में की थी मदद

  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL) और आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां निवेश के MoU पर हस्ताक्षर किए।
  • वहीं KSEZ ने पांच अन्य कंपनियों के साथ भी MoU पर हस्ताक्षर किए, जिनमें ऑयल कंट्री टबलर, केमिनेनी स्टील एंड पॉवर, यूनाइटेड सीमलेस टबरल, दीपक फेनोलिक्स और डीसीएस श्रीराम शामिल हैं, जो यहां उत्पादन संयंत्र स्थापित करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement