Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Last Day: आज आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हो जाएंगे बंद, सिर्फ बैंकों में ही होंगे जमा

Last Day: आज आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हो जाएंगे बंद, सिर्फ बैंकों में ही होंगे जमा

Last Day: गुरुवार रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जाएगा। अब पुराने नोटों को बैंक अकाउंट में जमा किया जा सकता है।

Ankit Tyagi
Updated : November 24, 2016 13:23 IST
Last Day: आज आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हो जाएंगे बंद, सिर्फ बैंकों और पोस्‍ट ऑफिस में ही होंगे जमा
Last Day: आज आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हो जाएंगे बंद, सिर्फ बैंकों और पोस्‍ट ऑफिस में ही होंगे जमा

नई दिल्ली। गुरुवार रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जाएगा। अब सिर्फ पुराने नोटों को दो ही जगह जमा बैंक और पोस्ट ऑफिस से बदलवाया या जमा किया जा सकता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात 8 बजे जब 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। तब कुछ-कुछ जगहों को अपवाद की सूची में भी रखा गया था। इनमें ज्यादातर सरकारी सेवाएं शामिल थीं, जिनके लिए लोग लोग पुराने नोट दे सकते थे। लेकिन, आज 24 नवंबर की आधी रात से इन जगहों पर भी पुराने नोट नहीं लिए जाएंगे।

कैश की समस्या से और 10-12 दिन नहीं मिलेगी राहत, रोजाना अपडेट हो रही हैं 10 हजार ATM मशीनें

रात 12 बजे से इन जगहों पर नहीं लिए जाएंगे पुराने नोट 

  • सरकारी अस्पताल, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फी, सहकारी स्टोर पर 500-1000 रुपए के पुराने नोटों का चलन पूरी तरह बंद हो जाएगा।

ये सुविधाएं जारी रहेंगी 

  • पेट्रोल पंप पर लगे एसबीआई के पीओएस मशीनों से हर दिन 2000 रुपए मिलते रहेंगे।
  • बिग बाजार में डेबिट कार्ड से हर दिन 2000 रुपए मिलते रहेंगे।
  • किसान 500 रुपए के पुराने नोटों से बीज अब भी खरीद सकेंगे।
  • शादी के लिए 2.5 लाख रुपए निकाल पाने की सुविधा बनी रहेगी।
  • एयरपोर्ट्स पर पार्किंग चार्ज से छूट 28 नवंबर तक बनी रहेगी।

तस्‍वीरों में देखिए नोटबंदी के बाद ATM के बाहर लगी भीड़

Note Ban

1 (108)IndiaTV Paisa

2 (99)IndiaTV Paisa

3 (99)IndiaTV Paisa

6 (50)IndiaTV Paisa

4 (99)IndiaTV Paisa

5 (95)IndiaTV Paisa

7 (31)IndiaTV Paisa

8 (30)IndiaTV Paisa

9 (20)IndiaTV Paisa

10 (17)IndiaTV Paisa

डाकघर के बचत खातों में जमा करा सकेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

  • वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बंद किए जा चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को डाकघर के बचत खातों में जमा कराया जा सकता है।
  • मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि पुराने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल लघु बचत योजनाओं में जमा करने के लिए नहीं किया जा सकता है।
  • मंगलवार के बयान का स्पष्टीकरण देते हुए इसमें कहा गया है, लघु बचत योजनाओं में पुराने नोटों को जमा कराने पर लगाई गई रोक से डाकघर के बचत खातों को अलग किया जाता है।
  • अभी तक बैंक के खातों में ही 500 और 1000 रुपए के नोट जमा कराए जा रहे थे।
  • डाकघर से पुराने नोटों को बदलने की सुविधा दी गई थी।

अब चेक से 24,000 नहीं, मर्जी से निकालें पैसे

  • चेक से हफ्ते में 24,000 रुपये निकालने की सीमा गुरुवार को खत्म हो रही है।
  • इसका मतलब तो यह है कि अब आप चेक से जितना मर्जी, पैसे निकाल सकते हैं।
  • हालांकि, रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस में मर्जी से पैसे निकालने की बात नहीं कही गई है।
  • रिजर्व बैंक के मुताबिक 24 नवंबर के बाद इस पर दोबारा विचार होगा।

यह भी पढ़ें : RBI ने 10 रुपए के सभी सिक्‍कों को बताया असली, नहीं लेने पर होगी कार्रवाई

आज हैं टैक्स और बिल जमा करने का आखिरी मौका

  • आज आपके पास 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट से हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, बिजली बिल सहित सभी टैक्स जमा करने का आखिरी मौका है।
  • इसके साथ वाणिज्य कर विभाग में भी टैक्स या दूसरे बकाया भुगतान के लिए व्यापारी गुरुवार शाम दफ्तर बंद होने तक पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नगर निगम में हाउस टैक्स और जलकल में वॉटर टैक्स जमा किया जा सकेगा।
  • केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर 24 नवंबर तक बिलों के भुगतान में पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति दी थी।
  • इसके तहत नगर निगम और जलकल के सभी जोनल कार्यालयों में गुरुवार शाम पांच बजे तक पुराने नोट से टैक्स जमा हो सकेंगे।

Benami Act : दूसरे के बैंक खाते में पुराने नोट जमा करवाने की न करें गलती, हो सकती है 7 साल तक की जेल

BSNL फ्रेंचाइजी पर भी पुराने नोट से रीचार्ज

  • बीएसएनएल ने गुरुवार रात 12 बजे तक अपने सभी वितरकों और उप वितरकों को भी पुराने नोट से रीचार्ज और टॉपअप करने की सुविधा दे दी है।
  • ऑल इंडिया बीएसएनएल फ्रेंचाइजी असोसिएशन के पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पहले बीएसएनएल ने सिर्फ कस्टमर केयर सेंटर्स पर यह सुविधा दी थी।

कई डिपार्टमेंट में बनाए गए हैं अलग काउंटर

  • वाणिज्य कर विभाग में भी टैक्स या दूसरे बकाया भुगतान के लिए लोग गुरुवार तक पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • विभाग के अफसरों ने सभी व्यापारियों से इसके लिए अपील की है।
  • अफसरों का कहना है कि जिन व्यापारियों को पुराने या मौजूदा टैक्स, ड्यूज, फी पेनल्टी, रिकवरी सर्टिफिकेट समेत दूसरे भुगतान करने हैं, वे पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए हर वाणिज्य कर मंडल कार्यालय विशेष काउंटर बनाकर संग्रह अमीनों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

एनएच पर कल से लगेगा टोल टैक्स

  • नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स से छूट आज रात 12 बजे तक ही है। उसके बाद आपको टोल टैक्स देना होगा।

500-1000 रुपए के नोट बंदी पर देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement