जयगढ़(महाराष्ट्र)। उद्योगपति सज्जन जिंदल ने कहा कि उनका JSW ग्रुप अगले तीन साल (2020 तक) के दौरान बंदरगाह क्षेत्र में 7,000 करोड़ रुपए का और निवेश करेगा। इस निवेश के पीछे समूह का मकसद देश के साथ-साथ विदेश में भी संपत्ति सृजन करना है।
ग्रुप अपनी बंदरगाह परिचालन करने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी जल्द ही किसी निजी इक्विटी निवेशक को बेचने पर भी विचार कर रहा है, जिसके बाद 2019 तक कंपनी का सार्वजनिक निर्गम लाया जा सकता है। सज्जन जिंदल ने कहा, हम बंदरगाह क्षेत्र में 2020 तक कुल 9,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। इसमें 2,000 करोड़ रुपए का निवेश पहले ही किया जा चुका है।
जिंदल ने कहा कि कंपनी ने पहले ही जयगढ़ में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी की समग्र निवेश योजना में यहां 2,000 करोड़ रुपए की और लागत से विस्तार कार्यक्रम करना शामिल है। उन्होंने कहा कि शेष 5,000 करोड़ रुपए के निवेश में कंपनी पारादीप में चार गोदियां बनाने के बारे में सोच रही है। इनकी कुल क्षमता पांच करोड़ टन सालाना होगी। इसके अलावा कंपनी संयुक्त अरब अमीरात में फुजायराह में एक नई परियोजना में भी निवेश करेगी।
जिंदल ने कहा कि 4,000 करोड़ रुपए के जयगढ़ बंदरगाह की मौजूदा मालवहन क्षमता चार करोड़ टन सालाना है जो कि 2020 तक दोगुनी और उसके बाद 2025 तक और बढ़कर 12.50 करोड़ टन वार्षिक तक पहुंच जाएगी।