Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घर खरीदारों को जेपी इंफ्राटेक मुफ्त में देगा दो-दो हजार शेयर, कुल 4.5 करोड़ शेयर बांटने की योजना

घर खरीदारों को जेपी इंफ्राटेक मुफ्त में देगा दो-दो हजार शेयर, कुल 4.5 करोड़ शेयर बांटने की योजना

जेपी ग्रुप ने जेपी इन्फ्राटेक के मकान खरीदने वालों को कंपनी के दो - दो हजार शेयर मुफ्त में देने की पेशकश की है। जेपी ग्रुप ने दिवालापन में फंसी इस कंपनी में नयी जान फूंकने के 10000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के तहत की है। सूत्रों ने कहा कि जेपी ग्रुप ने कंपनी के कर्जदाताओं के समक्ष रखे अपने प्रस्ताव में प्रथम पंजीकरण के आधार पर प्रत्येक मकान क्रेता को 2000 शेयर की पेशकश की है। इसके तहत लगभग 4.5 करोड़ शेयर आवंटित किए जा सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 10, 2018 18:22 IST
JP infra offers free share to home buyers

JP infra offers free share to home buyers

नई दिल्ली। जेपी ग्रुप ने जेपी इन्फ्राटेक के मकान खरीदने वालों को कंपनी के दो - दो हजार शेयर मुफ्त में देने की पेशकश की है। जेपी ग्रुप ने दिवालापन में फंसी इस कंपनी में नयी जान फूंकने के 10000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के तहत की है। सूत्रों ने कहा कि जेपी ग्रुप ने कंपनी के कर्जदाताओं के समक्ष रखे अपने प्रस्ताव में प्रथम पंजीकरण के आधार पर प्रत्येक मकान क्रेता को 2000 शेयर की पेशकश की है। इसके तहत लगभग 4.5 करोड़ शेयर आवंटित किए जा सकते हैं। 

इसी तरह समूह ने पहले पंजीकरण के आधार पर मकान क्रेताओं की ओर से 50% स्टांप ड्यूटी खुद वहन करने का प्रस्ताव किया है। इसने कहा है कि कंपनी सभी अपार्टमेंट अगले 42 माह में आवंटित करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह जेपी ग्रुप के प्रवर्तक मनोज गौड़ ने जेपी इन्फ्राटेक के कर्जदाताओं के समक्ष 10000 करोड़ रुपये से अधिक की पेशकश रखी ताकि मकान क्रेताओं , अल्पांश शेयरधारकों व वित्तीय कर्जदाताओं सहित सभी भागीदारों के हितों की रक्षा की जा सके। 

जेपी इन्फ्राटेक , जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स की अनुषंगी है। कंपनी ने 2007 में नोएडा में लगभग 32000 फ्लैट का निर्माण शुरू किया जिसमें से 9500 फ्लैट आवंटित किए गए। इसने 4500 और फ्लैट सौंपने के लिए प्रमाणपत्र हेतु आवेदन किया। कल ही जेपी इन्फ्राटेक ने लक्षद्वीप की 7350 करोड़ रुपये की बोली को अपर्याप्त बताते हुए खारिज कर दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement