Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रोजगार और अच्छा वेतन सरकार की प्राथमिकता, न्यूनतम राशि बढ़ाने की तैयारी

रोजगार और अच्छा वेतन सरकार की प्राथमिकता, न्यूनतम राशि बढ़ाने की तैयारी

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ी है। श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और अच्छा मेहनताना उनकी प्राथमिकता है।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 01, 2017 19:27 IST
रोजगार और अच्छा वेतन सरकार की प्राथमिकता, न्यूनतम राशि बढ़ाने की तैयारी
रोजगार और अच्छा वेतन सरकार की प्राथमिकता, न्यूनतम राशि बढ़ाने की तैयारी

दत्तात्रेय ने कहा कि जब बात रोजगार सृजन की आती है तो भारत पीछे नहीं रहता और इस दिशा में देश आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन को शीर्ष पर रखा है और इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। इसी योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया गया है। इस योजना को रोजगार एवं श्रम मंत्रालय लागू कर रहा है। योजना के तहत नया रोजगार सृजन करने के एवज में सरकार नियोक्ता द्वारा दी जाने वाली कर्मचारी पेंशन योजना की 8.33 प्रतिशत राशि को उसे वापस कर देगी।

दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों की न्यूनतम राशि में बढ़ोत्तरी करने के पक्ष में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितना अधिक कौशल विकास होगा उतना अच्छा मेहनताना बढ़ेगा। यदि अच्छा स्तर आ जाता है तो श्रमिकों को न केवल न्यूनतम वेतन मिलेगा बल्कि अच्छा वेतन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पारिश्रमिक और सामाजिक सुरक्षा सरकार के लक्ष्य हैं और केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र पर भी बहुत ध्यान दे रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement