दत्तात्रेय ने कहा कि जब बात रोजगार सृजन की आती है तो भारत पीछे नहीं रहता और इस दिशा में देश आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन को शीर्ष पर रखा है और इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। इसी योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया गया है। इस योजना को रोजगार एवं श्रम मंत्रालय लागू कर रहा है। योजना के तहत नया रोजगार सृजन करने के एवज में सरकार नियोक्ता द्वारा दी जाने वाली कर्मचारी पेंशन योजना की 8.33 प्रतिशत राशि को उसे वापस कर देगी।
दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों की न्यूनतम राशि में बढ़ोत्तरी करने के पक्ष में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितना अधिक कौशल विकास होगा उतना अच्छा मेहनताना बढ़ेगा। यदि अच्छा स्तर आ जाता है तो श्रमिकों को न केवल न्यूनतम वेतन मिलेगा बल्कि अच्छा वेतन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पारिश्रमिक और सामाजिक सुरक्षा सरकार के लक्ष्य हैं और केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र पर भी बहुत ध्यान दे रही है।