Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. JLR ने छह महीने में की रिकार्ड बिक्री

JLR ने छह महीने में की रिकार्ड बिक्री

टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जेगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री इस साल पहली छमाही में 22 फीसदी चढ़कर रिकार्ड 2,91,556 इकाई के स्तर पर आ गई।

Dharmender Chaudhary
Updated : July 07, 2016 18:49 IST
Record Sale: साल की पहली छमाही में JLR की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी, 2.91 लाख गाड़ियां बेच कर बनाया रिकॉर्ड
Record Sale: साल की पहली छमाही में JLR की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी, 2.91 लाख गाड़ियां बेच कर बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जेगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री इस साल पहली छमाही में 22 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड 2,91,556 इकाई के स्तर पर पहुंच गई। ऐसा यूरोप और ब्रिटेन में मांग में जोरदार बढ़ोतरी के मद्देनजर हुआ है। जेएलआर ने एक बयान में कहा कि इस बढ़ोतरी में मुख्य तौर पर जेगुआर का योगदान रहा जिसकी बिक्री साल की पहली छमाही में 64 फीसदी बढ़ी।

कंपनी ने कहा कि 9,500 एफ-पेस वाहनों की खुदरा बिक्री के साथ जेगुआर सबसे अधिक तेजी से बिकने वाला मॉडल रहा और ब्रांड की बढ़ोतरी में एक्सई और एक्सएफ दोनों की जोरदार वृद्धि से समर्थन मिलेगा। कंपनी ने कहा, इस साल की पहली छमाही में जेगुआर लैंड रोवर की विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री बढ़ी है। यूरोप में वृद्धि 35 फीसदी, ब्रिटेन में 21 प्रतिशत, उत्तरी अमेरिका में 21 फीसदी, चीन में 19 फीसदी और अन्य विदेशी बाजारों में 11 फीसदी बढ़ी है। जेगुआर ब्रांड की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 64 फीसदी बढ़कर 61,651 इकाई जबकि लैंड रोवर की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 2,29,905 इकाई रही।

रेनो क्विड पेश किए जाने के बाद से आर्डर 1.5 लाख पहुंचा

फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो की छोटी कार क्विड को पिछले वर्ष सितंबर में पेश किए जाने के बाद से अब तक 1.5 लाख आर्डर मिले हैं। इस वाहन की अफ्रीका, पश्चिम एशिया और भारत क्षेत्र में 2016 की पहली छमाही में कुल बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका रही। रेनो ने एक बयान में कहा कि अफ्रीका, पश्चिम एशिया और भारत में उसकी बिक्री साल की पहली छमाही में 38.2 फीसदी बढ़कर 2,08,690 इकाई रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,51,041 इकाई थी।

बयान के अनुसार इस दौरान कंपनी की भारत में बिक्री 3.8 फीसदी बढ़कर 61,895 इकाई रही। कंपनी ने कहा, भारत में क्विड सफल रही है। इसे पेश किए जाने के बाद से अब तक 1,50,000 आर्डर आए हैं। इससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 2.3 फीसदी बढ़कर 3.8 फीसदी हो गई। क्विड पिछले वर्ष सितंबर में पेश की गयी। इसकी कीमत 2.57 लाख रपये से 3.53 लाख रपये (एक्श-शोरूम दिल्ली) है। वैश्विक स्तर पर रेनो की कुल बिक्री 2016 की पहली छमाही में 13.4 फीसदी बढ़कर 15,67,720 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 13,82,122 इकाई थी।

यह भी पढ़ें- Most Powerful Machine: JLR ने लॉन्च किया डिस्कवरी स्पोर्ट का पेट्रोल वर्जन, कीमत 56.50 लाख रुपए

यह भी पढ़ें- JLR ने ब्राजील में शुरू किया नया कारखाना, रेनॉल्‍ट ने किया कामगारों के साथ वेतन समझौता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement