नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने Lyft में 2.5 करोड़ डॉलर (तकरीबन 160 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। यह अमेरिका में तेजी से आगे बढ़ती राइडशेयर कंपनी है। यह निवेश इनमोशन वेंचर्स के जरिये किया गया है, जो जेएलआर का एक हिस्सा है। यूके स्थित लग्जरी कार निर्माता कंपनी जेएलआर ने अपने बयान में कहा है कि इस निवेश से लिफ्ट को अपनी विस्तार और टेक्नोलॉजी योजनाओं में मदद मिलेगी।
जेएलआर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉरपोरेट एंड स्ट्रेट्जी, हैन्नो किरनर ने कहा कि लिफ्ट जैसे विस्तार करते टेक्नोलॉजी बिजनेस के साथ जुड़कर हम दोनों अपनी महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं। इनमोशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सेबास्टियन पेक ने कहा कि पर्सनल मोबिलिटी और स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन आपस में जुड़े हुए हैं और यह नया गठजोड़ एक वास्तविक-वैश्विक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा, जो उन कंपनियों की मदद करेगा जो कनेक्टेड और ऑटोनोमस सर्विस का विकास कर रही हैं। इससे पहले इनमोशन ने डेट्रोइट स्थित डिजिटल कारपूल बिजनेस एसपीएलटी में भी निवेश किया है, जो लिफ्ट के साथ मिलकर नॉन-इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाती है।