Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q2 Results: जेके सीमेंट का मुनाफा दो गुना बढ़ा, रिलायंस पावर को हुआ 272 करोड़ का शुद्ध लाभ

Q2 Results: जेके सीमेंट का मुनाफा दो गुना बढ़ा, रिलायंस पावर को हुआ 272 करोड़ का शुद्ध लाभ

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जेके सीमेंट का एकल शुद्ध लाभ दो गुने से अधिक बढ़कर 93.14 करोड़ रुपए हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 11, 2017 18:09 IST
Q2 Results: जेके सीमेंट का मुनाफा दो गुना बढ़ा, रिलायंस पावर को हुआ 272 करोड़ का शुद्ध लाभ- India TV Paisa
Q2 Results: जेके सीमेंट का मुनाफा दो गुना बढ़ा, रिलायंस पावर को हुआ 272 करोड़ का शुद्ध लाभ

नई दिल्‍ली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जेके सीमेंट का एकल शुद्ध लाभ दो गुने से अधिक बढ़कर 93.14 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40.91 करोड़ रुपए रहा था।

जेके सीमेंट ने नियामकीय जानकारी में कहा कि इस साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल एकल आय पिछले साल इसी अवधि के 1,082.22 करोड़ से बढ़कर 1,142.05 करोड़ रुपए हो गई। जीके सीमेंट, चार अरब डॉलर वाले जेके समूह का हिस्सा है। वह राजस्थान के सिरोही, छत्तीसगढ़ के दुर्ग, गुजरात के कालोल तथा सूरत और हरियाणा के झाड़ली में एकीकृत सीमेंट इकाइयों का परिचालन करती है।

दूसरी तिमाही में रिलायंस पावर का मुनाफा स्थिर

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिजली कंपनी रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ स्थिर रहकर (पिछले साल के बराबर) 273.13 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 272.07 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रिलायंस पावर ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी कुल आय पिछले साल 2,562.25 से घटकर 2,379.68 करोड़ रुपए रह गई। कंपनी ने आगे कहा कि समूह केवल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में मानसून और रखरखाव के काम के कारण बिजली का उत्पादन कम रहा। दूसरी तिमाही में बिजली और अन्य खंडों के नीचे जाने के कारण जलविद्युत उत्पादन बढ़ा है। इस प्रकार, मानसून के दौरान बिजली संयंत्रों और कोयला खदानों में बहुत सारा रखरखाव का काम हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement