Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियो प्राइम मेंबर्स के लिए आई खुशखबरी, कंपनी ने शुरू किया जियो फुटबॉल ऑफर

जियो प्राइम मेंबर्स के लिए आई खुशखबरी, कंपनी ने शुरू किया जियो फुटबॉल ऑफर

रिलायंस जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए एक नया ऑफर जियो फुटबॉल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत मौजूदा और नए दोनों जियो ग्राहकों को 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज कराने पर 2200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: February 16, 2018 19:50 IST
jio football offer- India TV Paisa
jio football offer

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए एक नया ऑफर जियो फुटबॉल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत मौजूदा और नए दोनों जियो ग्राहकों को 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज कराने पर 2200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।

इस ऑफर की एक और शर्त है जो ग्राहक 31 मार्च 2018 से पहले जियो नेटवर्क पर अपने 4जी डिवाइस को 198 या 299 रुपए के प्रीपेड प्‍लान के साथ एक्‍टीवेट करेगा उसे ही इस कैशबैक का लाभ मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक 198 या 299 रुपए वाले पहले रिचार्ज के सफल होने पर 50 रुपए मूल्‍य वाले 44 वाउचर्स मायजियो एप में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन वाउचर्स को मायजियो एप के जरिये अगले 198 या 299 रुपए के रिचार्ज करवाने पर उपयोग किया जा सकेगा।  

इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 799 रुपए का कैशबैक ऑफर पेश किया था, जिसमें 399 या इससे अधिक का रिचार्ज करवाने पर 799 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा था। जियो फुटबॉल ऑफर के तहत कैशबैक केवल उन्‍हीं ग्राहकों को दिया जाएगा जो अपनी जियो सिम को पहली बार नए 4जी स्‍मार्टफोन में इस्‍तेमाल करेंगे।

मायजियो एप में क्रेडिट होने वाले 44 वाउचर्स माय वाउचर्स सेक्‍शन में दिखाई देंगे। यह वाउचर्स 31 मई 2022 तक वैध रहेंगे, इसका मतलब है कि ग्राहक इन्‍हें उक्‍त दिनांक तक इस्‍तेमाल कर सकेंगे। यह वाउचर्स गैर-स्‍थानांतरित होंगे।

जियो फुटबॉल ऑफर विभिन्‍न ब्रांड के 4जी स्‍मार्टफोन पर लागू होगा, जिनमें शामिल हैं लाइफ, सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, माइक्रोमैक्‍स, हुवेई, नोकिया, 10 डॉट और, ब्‍लैकबेरी, आसुस, पैनासोनिक, एलजी, इंटेक्‍स, एल्‍काटेल, कोमिओ, जीवी, केलकॉन, स्‍वाइप, जियॉक्‍स, जेन, आईवूमी और सेंट्रिक।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement