Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज Jio Giga Fiber होगा लॉन्च, ऐसे कराएं तुरंत रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या-क्या मिल सकता है फ्री

आज Jio Giga Fiber होगा लॉन्च, ऐसे कराएं तुरंत रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या-क्या मिल सकता है फ्री

रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर (Gigafiber) का कर्मशल लॉन्च आज यानी 5 सितंबर को है। Jio Fiber के कर्मशल लॉन्च में रिलायंस जियो फ्री टेलिविजन, फ्री सेट-टॉप बॉक्स और गीगाफाइबर के प्लान के पूरे डीटेल्स पेश करेगी।

Written by: India TV Business Desk
Updated : September 05, 2019 13:06 IST
Jio Fibre launch today

Jio Fibre launch today

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर (Gigafiber) का कर्मशल लॉन्च आज यानी 5 सितंबर को है। Jio Fiber के कर्मशल लॉन्च में रिलायंस जियो फ्री टेलिविजन, फ्री सेट-टॉप बॉक्स और गीगाफाइबर के प्लान के पूरे डीटेल्स पेश करेगी। यदि आप भी जियो गीगाफाइबर की सेवाएं लेना चाहते हैं तो आप भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां जानिए जियो गीगाफाइबर के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 42वीं सालाना आम बैठक में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया था कि जियो गीगाफाइबर प्लान ग्लोबल रेट के मुकाबले 10 गुना सस्ता होगा। वैसे तो जियो गीगाफाइबर को लेकर पूरी जानकारी सर्विस लॉन्च होने के बाद सामने आएगी लेकिन सालाना आम बैठक में कई बातें साफ हो गई थीं। 

जियो गीगाफाइबर (Jio Giga Fiber) के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले को कस्टमर्स को https://gigafiber.jio.com/registration पर जाना होगा। Jio Fiber सर्विस लेने के लिए माय जियो ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

  2. इसके बाद यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने घर पर जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन चाहते या फिर ऑफिस में? 

  3. इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरकर आप आगे की प्रक्रिया में जाएंगे। 

  4. जानकारी भरते ही आपके पास एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी डालते ही आपसे एड्रेस और टाइप ऑफ एड्रेस पूछा जाएगा। 

  5. इसके बाद Jio की ओर से आपके पास एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि उपलब्धता होते ही कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद और आपके इलाके में जियो गीगाफाइबर की सेवाएं उपलब्ध होने के बाद कंपनी के इंजीनियर आगे की कार्रवाई करेंगे।

नोट- बता दें कि जियो गीगाफाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी प्रूफ और एड्रेस के लिए वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक प्रूफ उपलब्ध कराना होगा। मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देते समय ध्यान रखें कि आपकी ओर से दी गई जानकारी गलत न हो। हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी तरह का पेमेंट नहीं करना है।

ऑफर्स

जियो गीगा फाइबर के साथ जिन ऑफर्स की पेशकश की गई है, उनमें लैंडलाइन फोन से लाइफ टाइम फ्री वॉइस कॉल, जियो फॉरएवर सालाना प्लान लेने वालों को HD/4K LED टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलना शामिल है। खबरों के मुताबिक कंपनी प्रत्येक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दे सकती है। ऐसी खबरें भी हैं कि प्रिव्यू कस्टमर्स को जियो फाइबर की सर्विस 2 महीने तक फ्री में दी जा सकती है, यानी 2 महीने तक इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। अंबानी ने सालाना आम बैठक में कहा था कि 2020 के मध्य से JioFibre के प्रीमियम कस्टमर्स के लिए खास सुविधा होगी। कस्टमर सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने वाले दिन यानी फर्स्ट डे, फर्स्ट शो ही मूवी देख सकेंगे।

घर आकर इंस्टॉल करेंगे ब्रॉडबैंड सिस्टम
आपके बताए गए समय पर कंपनी के इंजीनियर आपके घर आकर ब्रॉडबैंड सिस्टम को इंस्टॉल कर देगा। इंस्टॉलेशन पूरा होने के 2 घंटे के अंदर जियो गीगाफाइबर ऐक्टिवेट हो जाएगा। शुरुआत में इंस्टॉलेशन के लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं लेगी और यह पूरी तरह फ्री होगा। रिफंडेबल सिक्योरिटी के अलावा इंस्टॉलेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

मिलेंगी ये सब सुविधाएं

  1. रिलायंस जियो के अनुसार, उसके ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

  2. जियो फाइबर कस्टमर्स को सिर्फ एक सर्विस के लिए पे करना होगा। इंटरनेशनल कॉल के लिए सबसे कम फिक्स्ड लाइन रेट होंगे। अमेरिका और कनाडा के लिए इंटरनेशनल कॉलिंग पैक 500 रुपए प्रति माह होगा।

  3. जियो गीगाफाइबर के कनेक्शन के लिए ग्राहकों से अभी कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। ग्राहकों को केवल राउटर के लिए 2500 रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करानी होगी जो पूरी तरह से रिफंडेबल है।

  4. जियो गीगाफाइबर की मासिक फीस 700 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए रखी गई है। इसमें लैंडलाइन और टीवी सेटटॉप बॉक्स की सेवाएं भी शामिल हैं।

  5. जियो के वैलकम ऑफर के तहत यदि कोई ग्राहक सालाना प्लान खरीदता है तो उसे एचडी या 4के एलईडी टीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा। लैंडलाइन के जरिए सभी कॉल्स पूरी तरह से मुफ्त रहेंगी।

  6. जियो फाइबर (JioFibre) सर्विस के तहत सेट टॉप बॉक्स एक वन स्टॉप सॉल्यूशन होगा। इसके जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस, हाई स्पीड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मिक्स्ड रिएलिटी एप्लीकेशन, मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेमिंग और लाइव टीवी को भी एक्सेस किया जा सकेगा। इस पर हैथवे और डेन के कनेक्शन के जरिए लाइव टीवी का मजा लिया जा सकेगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो को छोड़ सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म भी इस पर उपलब्ध होंगे। 

विशेष नोट: इंटरनेट पर जियो और जियो गीगाफाइबर के नाम से कई सारी वेबसाइट चल रही हैं जिनसे आपको बचकर रहने की सलाह दी जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement