Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियो ने अन्‍य प्रमुख दूरसंचार कंपनियों और उनके संगठन पर किया पलटवार, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा

जियो ने अन्‍य प्रमुख दूरसंचार कंपनियों और उनके संगठन पर किया पलटवार, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा

रिलायंस जियो ने मौजूदा प्रमुख दूरसंचार कंपनियों व इनके संगठन सीओएआई पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे उसके खिलाफ लगाए गए मानहानिकारक, निंदात्मक व झूठे आरोपों के लिए 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : February 24, 2018 12:26 IST
reliance jio
reliance jio

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने मौजूदा प्रमुख दूरसंचार कंपनियों व इनके संगठन सीओएआई पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे उसके खिलाफ लगाए गए मानहानिकारक, निंदात्मक व झूठे आरोपों के लिए 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। दूरसंचार कंपनियों और उनके संगठन सीओएआई ने आरोप लगाया था कि टेलीकॉम नियामक ट्राई के नियमन दूरसंचार क्षेत्र में उतरने वाली नई कंपनी रिलायंस जियो के पक्ष में हैं। 

रिलायंस जियो ने इस बारे में सीओएआई का कड़े शब्दों वाला एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सीओएआई द्वारा 20 फरवरी को जारी प्रेस बयान रिलायंस जियो के खिलाफ अनुचित रूप से व गलत मंशा के साथ जारी किया गया है। जियो का कहना है कि सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के बयान पर मानहानि के लिए दीवानी व फौजदारी कार्रवाई अपेक्षित है। 

कंपनी ने संगठन व इसके महानिदेशक राजन मैथ्यूज से 48 घंटे में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। जियो ने यहां तक कहा है कि सीओएआई केवल भारती एयरटेल, वोडाफोन व आ​इडिया का बाजा और प्रवक्ता भर बनकर रह गया है। सीओएआई ने अपने बयान में कहा था कि दूरसंचार नियामक ट्राई के आदेश एक कंपनी को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों के लिए नुकसानदायक हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement