Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio ने जुलाई में बनाए 85 लाख नए ग्राहक, देश में मोबाइल यूजर्स की संख्‍या बढ़कर हुई 116.83 करोड़

Jio ने जुलाई में बनाए 85 लाख नए ग्राहक, देश में मोबाइल यूजर्स की संख्‍या बढ़कर हुई 116.83 करोड़

शहरी क्षेत्रों में कुल 67.80 करोड़ लोग टेलीफोन सेवाओं का उपयोग करते हैं। इनमें 65.99 करोड़ मोबाइल और 1.81 करोड़ लैंडलाइन ग्राहक हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 18, 2019 19:20 IST
Jio adds 85.39 lakh users in July; Airtel, Voda Idea lose 60 lakh users combined
Photo:JIO ADDS 85.39 LAKH USERS

Jio adds 85.39 lakh users in July; Airtel, Voda Idea lose 60 lakh users combined

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई में 85.39 लाख नए ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने उपरोक्‍त माह में संयुक्‍त रूप से 60 लाख ग्राहक खोए हैं। ट्राई द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टेलीफोन उपभोक्‍ताओं, मोबाइल और लैंडलाइन सहित, की संख्‍या बढ़कर 118.9 करोड़ हो गई। वहीं कुल मोबाइल उपभोक्‍ता की संख्‍या 116.83 करोड़ हो गई। यह जून 2019 के मुकाबले 0.24 प्रतिशत अधिक है। देश में लैंडलाइन कनेक्‍शनों की संख्‍या 2.09 करोड़ रही।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 85,39,325 नए ग्राहक जोड़े और उसके कुल मोबाइल यूजर्स की संख्‍या 33,97,94,939 पर पहुंच गई। बीएसएनएल ने भी नए ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी ने जुलाई में 2,88,027 नए यूजर्स जोड़े और कुल संख्‍या 11,64,49,421 हो गई।  

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने जुलाई में 33,90,797 ग्राहक गंवाएं हैं, उसके कुल मोबाइल यूजर्स की संख्‍या घटकर 38,00,20,434 रह गई। इसी दौरान भारती एयरटेल ने भ्‍ज्ञी 25,80,020 ग्राहक गंवाएं। कंपनी के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्‍या घटकर 32,85,13,369 रह गई।

लैंडलाइन के मामले में भारती एयरटेल और वोडफोन आइडिया ने क्रमश: 10,218 और 2,092 नए कनेक्‍शन जोड़े। इनके कुल लैंडलाइन यूजर्स की संख्‍या क्रमश: 43,03,070 और 3,65,495 हो गई। इस दौरान बीएसएनएल के लैंडलाइन यूजर्स की संख्‍या 1,82,056 घटकर 1,04,12,765 रह गई। एमटीएनएल के भी 10,809 लैंडलाइन कनेक्‍शन कम हुए हैं और इसके कुल यूजर्स की संख्‍या घटकर 32,03,527 रह गई।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कुल 67.80 करोड़ लोग टेलीफोन सेवाओं का उपयोग करते हैं। इनमें 65.99 करोड़ मोबाइल और 1.81 करोड़ लैंडलाइन ग्राहक हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 51.12 करोड़ टेलीफोन यूजर्स हैं, जिसमें 50.85 करोड़ मोबाइल और 28.1 लाख लैंडलाइन यूजर्स हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement