नई दिल्ली: जिंदल स्टेनलेस लि.(जेएसएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 411.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 80.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,041.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,324.15 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,453.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,200.43 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘जेएसएल ने अच्छा कारोबारी प्रदर्शन किया है, जो हमारे कारोबार की मजबूत बुनियाद को दर्शाता है। अनिश्चितता तथा लॉजिस्टिक्स के मोर्चे पर चुनौतियों के बावजूद हम देश-विदेश में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाए हैं।’’